कटिहार/फलका /नीरज झा :-- कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद होने के बाद राजनीतिक और सामाजिक संघटनो के साथ साथ आम लोग भी बदले की आवाज उठाने लगी और देश के प्रधानमंत्री से जल्द से जल्द बदला लेने की अपील कर रहे है । कटिहार जिले के लगभग सभी प्रखंड के साथ साथ फलका में भी प्रदर्शन किया गया ।
फलका प्रखंड के मुख्य बाजार चौराहे पर नवयुवा संघ के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुये हमारे वीर जवानों के याद में केंडल मार्च निकाला गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया वहीं पाकिस्तान का झंडे को जलाकर विरोध किया पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए वहीं सभी धर्म सभी जाति के युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक सर के बदले दस सर लाने की अपील की| वही सभी ने कहा कि अब पाकिस्तान की कायराना हरकत बर्दास्त नही किया जाएगा अब वक्त आ चुका देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर पाकिस्तान को नस्तनाबूत करने मे साथ चले|
©www.katiharmirror.com
फलका प्रखंड के मुख्य बाजार चौराहे पर नवयुवा संघ के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुये हमारे वीर जवानों के याद में केंडल मार्च निकाला गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया वहीं पाकिस्तान का झंडे को जलाकर विरोध किया पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए वहीं सभी धर्म सभी जाति के युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक सर के बदले दस सर लाने की अपील की| वही सभी ने कहा कि अब पाकिस्तान की कायराना हरकत बर्दास्त नही किया जाएगा अब वक्त आ चुका देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर पाकिस्तान को नस्तनाबूत करने मे साथ चले|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें