कटिहार/बरारी / नरेश चौघरी :-- कटिहार के बरारी के काढ़ागोला गंगा घाट में माघी पूर्णिमा को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है बसंत पंचमी को लेकर गंगा के किनारे घाट मालिक संजय यादव और ग्रामीणों के द्वारा मंत्रोच्चारण कर विधिवत ढंग से झंडा को गाड़ा गया |
माघी पूर्णिमा मेला में काढ़ागोला गंगा घाट पर स्नान करने आए श्रद्धालु कि भीड़ हजारों की संख्या में होती है वहीं घाट मालिक संजय कुमार यादव ने कहा कि काढ़ागोला गंगा घाट मैं माघी मेला में जहां जहां से भी श्रद्धालु आएंगे उसे गंगा दार्जिलिंग रोड चौड़ीकरण होने से आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी वहीं घाट मालिक के द्वारा गंगा घाट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं के लिए विधि व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया जिसमें महिलाओं के लिए घेराबंदी कपड़ा चेंजिंग रूम शौचालय शुद्ध पेयजल गाड़ी पार्किंग गोताखोर नाविक बेरेकटिंग की भी व्यवस्था की गई है ।
©www.katiharmirror.com
माघी पूर्णिमा मेला में काढ़ागोला गंगा घाट पर स्नान करने आए श्रद्धालु कि भीड़ हजारों की संख्या में होती है वहीं घाट मालिक संजय कुमार यादव ने कहा कि काढ़ागोला गंगा घाट मैं माघी मेला में जहां जहां से भी श्रद्धालु आएंगे उसे गंगा दार्जिलिंग रोड चौड़ीकरण होने से आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी वहीं घाट मालिक के द्वारा गंगा घाट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं के लिए विधि व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया जिसमें महिलाओं के लिए घेराबंदी कपड़ा चेंजिंग रूम शौचालय शुद्ध पेयजल गाड़ी पार्किंग गोताखोर नाविक बेरेकटिंग की भी व्यवस्था की गई है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें