कटिहार/बरारी /नरेश चौघरी :--- कटिहार के बरारी प्रखंड के काढ़ागोला गंगा घाट पर माघी पूर्णिमा बसंत पंचमी के अवशर पर लगने वाला मेला आज से शुरू हो गया |मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख माला कुमारी उप प्रमुख राजीव कुमार भारती घाट संचालक संजय कुमार यादव सीओ अमरेंद्र कुमार वीडियो गनौर पासवान बरारी थाना अध्यक्ष अमित कुमार सभी ने फीता काटकर माघी पूर्णिमा मेला का विधिवत उद्घाटन किया ।
कटिहार के काढ़ागोला गंगा घाट पर शाम तक एक लाख श्रद्धालुओं आस्था की डुबकी लगाई ने और हर हर गंगे की उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा । वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी धाट संचालक संजय कुमार यादव के द्वारा मेला में कोई व्यक्ति खो गया या कोई व्यक्ति छूट गया उसके लिए मेकिंग का व्यवस्था लगातार की जा रही थी इस काढ़ागोला गंगा घाट माघी पूर्णिमा मेला में स्नान करने और मेला देखने के लिए कटिहार के साथ साथ पूर्णिया नवगछिया,कुर्सेला ,के साथ साथ अन्य सुदूर ग्रामीण जगहों से श्रद्धालु आते रहे बताते चले कि यह मेला लगभग 2 महीने तक रहता है इस मेला में लकड़ी के बने समान फर्नीचर और घरेलू समान मुख्य रूप से मिलता है
©www.katiharmirror.com
कटिहार के काढ़ागोला गंगा घाट पर शाम तक एक लाख श्रद्धालुओं आस्था की डुबकी लगाई ने और हर हर गंगे की उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा । वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी धाट संचालक संजय कुमार यादव के द्वारा मेला में कोई व्यक्ति खो गया या कोई व्यक्ति छूट गया उसके लिए मेकिंग का व्यवस्था लगातार की जा रही थी इस काढ़ागोला गंगा घाट माघी पूर्णिमा मेला में स्नान करने और मेला देखने के लिए कटिहार के साथ साथ पूर्णिया नवगछिया,कुर्सेला ,के साथ साथ अन्य सुदूर ग्रामीण जगहों से श्रद्धालु आते रहे बताते चले कि यह मेला लगभग 2 महीने तक रहता है इस मेला में लकड़ी के बने समान फर्नीचर और घरेलू समान मुख्य रूप से मिलता है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें