कटिहार/नीरज झा :---- तनुजा खातून ने जब वर्षों से सामाजिक कुरूतियो के बीच जब घर के बाहर निकलकर महिलाओं के उत्थान के लिए घर से बाहर कदम बढ़ाई तो काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ा था आज कटिहार की बेटी को बिहार रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया तो तनुजा खातून के घर गबरारी प्रखंड के सिक्क्ट पंचायत के सेमापुर सिक्क्ट गाँव मे सम्मान मिलने से खुश है ।
बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्श हॉल पटना में हेल्पिग हयूमन और संस्कृति फाउन्डेशन द्वारा आयोजित सोशल वर्कर सम्मान समारोह मे फाउन्डेशन की सीईओ आकांक्षा चित्रांस ने बिहार के सभी जिला के आये सोशल वर्कर के बीच बेस्ट परफार्मेंस करने वाली कटिहार जिला के बरारी की रहने वाली कटिहार की बेटी तनुजा रसीद को बिहार रत्न अवार्ड से नवाजा गया है । इस मौके पर तनुजा ने सारा श्रेय घर परिवार,भाई को दिया और कहाँ की सभी के सहयोग का नतीजा है इस मोकामा पर आज पहुँच पाये है इस मौके पर भागलपुर की शबाना दाउद,डिप्टी मेयर भागलपुर के राजेश वर्मा,पटना की तब्बसुम,लखीसराय की मुखिया ऋतु जायसवाल शामिल थे । तनुजा को मिले सम्मान पर सिक्कट मुखिया सोनी चौधरी,बरैटा मुखिया रीता सिंह,बरारी मुखिया किरण देवी, शिशिया मुखिया अंजुमन आरा,लक्ष्मीपुर मुखिया रेखा देवी,समाजसेवी शांति जयसवाल आदि ने तनुजा के हौसले को बधाई दी ।
©www.katiharmirror.com
बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्श हॉल पटना में हेल्पिग हयूमन और संस्कृति फाउन्डेशन द्वारा आयोजित सोशल वर्कर सम्मान समारोह मे फाउन्डेशन की सीईओ आकांक्षा चित्रांस ने बिहार के सभी जिला के आये सोशल वर्कर के बीच बेस्ट परफार्मेंस करने वाली कटिहार जिला के बरारी की रहने वाली कटिहार की बेटी तनुजा रसीद को बिहार रत्न अवार्ड से नवाजा गया है । इस मौके पर तनुजा ने सारा श्रेय घर परिवार,भाई को दिया और कहाँ की सभी के सहयोग का नतीजा है इस मोकामा पर आज पहुँच पाये है इस मौके पर भागलपुर की शबाना दाउद,डिप्टी मेयर भागलपुर के राजेश वर्मा,पटना की तब्बसुम,लखीसराय की मुखिया ऋतु जायसवाल शामिल थे । तनुजा को मिले सम्मान पर सिक्कट मुखिया सोनी चौधरी,बरैटा मुखिया रीता सिंह,बरारी मुखिया किरण देवी, शिशिया मुखिया अंजुमन आरा,लक्ष्मीपुर मुखिया रेखा देवी,समाजसेवी शांति जयसवाल आदि ने तनुजा के हौसले को बधाई दी ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें