कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :-- कटिहार के बरारी थाना अंतर्गत रोनिया पंचायत के वार्ड संख्या 6 में दिपक राम का ढाई वर्षीय पुत्र हेमन्त कुमार की खेलने के दौरान घर के बगल में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गयी |
परिजनों ने कुछ समय पश्चात पानी मे गिरे बच्चे को देखने के वाद आनन फानन मे रेफरल अस्पताल बरारी लाया गया जहाँ डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया |इस घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया है |
और पूरे क्षेत्र मे मातमी सन्नाटा पसरा हुवा है फिलहाल बरारी थाना रेफरल अस्पताल पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को परिक्षण के लिए कटिहार भेज दिया है । इस मामले मे बरारी अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया की विभाग को लिखित सूचना दे दि गयी है वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर अन्य सुविधा पीड़ित परिवार को दी जायेगी ।
©www.katiharmirror.com
परिजनों ने कुछ समय पश्चात पानी मे गिरे बच्चे को देखने के वाद आनन फानन मे रेफरल अस्पताल बरारी लाया गया जहाँ डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया |इस घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया है |
और पूरे क्षेत्र मे मातमी सन्नाटा पसरा हुवा है फिलहाल बरारी थाना रेफरल अस्पताल पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को परिक्षण के लिए कटिहार भेज दिया है । इस मामले मे बरारी अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया की विभाग को लिखित सूचना दे दि गयी है वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर अन्य सुविधा पीड़ित परिवार को दी जायेगी ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें