कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :--- कटिहार के बरारी के प्रखंड मुख्यालय मे रसोईया संघ ने मुख्यालय परिसर मे जमकर बवाल काटा सैकड़ों की संख्या में रसोईया संघ के बैनर तले बरारी हाट गुरु बाजार स्टेशन रोड होते हुए अपनी 10 सूत्री माँग को लेकर रैली निकाली और प्रखंड मुख्यालय में धरना देकर अपनी को जायज कहा ।
रसोईया संघ के लोगों ने कहा पूर्व में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका का मांग सरकार ने पूरा किया उसी तरह हम रसोइयों का भी मांग सरकार पूरा करे जब तक हम लोगों का मांग पूरा नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा आने वाले 2 दिन में मांग पूरा नहीं हुआ तो हम लोग चक्का जाम करेंगे जिसमें पहला मांग मानदेय का भुगतान 10 माह के बजाय 12 माह की जाए सरकारी नियमानुसार मानदेय ₹18000 प्रति माह किया जाए सभी कार्यरत रसोइयों को युक्ति पत्र चयन पत्र निर्गत किया जाए
©www.katiharmirror.com
रसोईया संघ के लोगों ने कहा पूर्व में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका का मांग सरकार ने पूरा किया उसी तरह हम रसोइयों का भी मांग सरकार पूरा करे जब तक हम लोगों का मांग पूरा नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा आने वाले 2 दिन में मांग पूरा नहीं हुआ तो हम लोग चक्का जाम करेंगे जिसमें पहला मांग मानदेय का भुगतान 10 माह के बजाय 12 माह की जाए सरकारी नियमानुसार मानदेय ₹18000 प्रति माह किया जाए सभी कार्यरत रसोइयों को युक्ति पत्र चयन पत्र निर्गत किया जाए
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें