कटिहार:कुमार नीरज :आपने सुना ही होगा कि द्वापर के कंस अपने ही भांजे के खून का प्यासा था वहीं
कलयुग कंस ने अपने ही भांजी के 3 वर्षीय लड़के का क्या अपहरण रिश्ते को किया कलंकित
मामला बरारी थाना क्षेत्र के गुरु बाजार का है जहां बीते दिन कलयुगी कंस बेगूसराय निवासी धरवेन्द्र चौधरी ने अपने ही भांजी के 3 वर्षीय पुत्र रौनक कुमार का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया पीड़ित के लिखित आवेदन पर बरारी थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 64 /19 भा० द० वि० धारा 363/365 की धारा में दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी कर जांच में पुलिस जुट गई|
एनएच 31 जाम रहने के कारण अभियुक्त अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके और पुलिस के हत्थे चढ़ गया
अनिल कुमार डीएसपी कटिहार के अनुसार सड़क जाम एक ओर जहां आम लोगों के लिए मुसीबत खड़ी करती है वहीं जाम पुलिस के लिए कामयाबी सिद्ध हुई। अपहर्ता धरवेन्द्र चौधरी बच्चे को जाम के कारण ही लेकर नहीं भाग सका, पुलिस नाकेबंदी कर बच्चे की तलाश में जुटी हुई थी जिसे महज 4 घंटे में ही डूमर के निकट से बरामद कर लिया। इसमें ग्रामीणों का भी पुलिस को खासी सहयोग मिली।
अमित कुमार चौधरी अपहृत बच्चे के पिता ने फिरौती के लिए अपहरण की बात कहीं
अपहृत बच्चे की मां ने किसी भी तरह का मामा से विवाद नहीं होने की बात बताई जबकि मामा अपने भांजे के पास बराबर आया करता था अपहृत बच्चे रौनक ने मोटरसाइकिल से ले जाने की बात बताया।
©www.katiharmirror.com
कलयुग कंस ने अपने ही भांजी के 3 वर्षीय लड़के का क्या अपहरण रिश्ते को किया कलंकित
मामला बरारी थाना क्षेत्र के गुरु बाजार का है जहां बीते दिन कलयुगी कंस बेगूसराय निवासी धरवेन्द्र चौधरी ने अपने ही भांजी के 3 वर्षीय पुत्र रौनक कुमार का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया पीड़ित के लिखित आवेदन पर बरारी थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 64 /19 भा० द० वि० धारा 363/365 की धारा में दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी कर जांच में पुलिस जुट गई|
एनएच 31 जाम रहने के कारण अभियुक्त अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके और पुलिस के हत्थे चढ़ गया
अनिल कुमार डीएसपी कटिहार के अनुसार सड़क जाम एक ओर जहां आम लोगों के लिए मुसीबत खड़ी करती है वहीं जाम पुलिस के लिए कामयाबी सिद्ध हुई। अपहर्ता धरवेन्द्र चौधरी बच्चे को जाम के कारण ही लेकर नहीं भाग सका, पुलिस नाकेबंदी कर बच्चे की तलाश में जुटी हुई थी जिसे महज 4 घंटे में ही डूमर के निकट से बरामद कर लिया। इसमें ग्रामीणों का भी पुलिस को खासी सहयोग मिली।
अमित कुमार चौधरी अपहृत बच्चे के पिता ने फिरौती के लिए अपहरण की बात कहीं
अपहृत बच्चे की मां ने किसी भी तरह का मामा से विवाद नहीं होने की बात बताई जबकि मामा अपने भांजे के पास बराबर आया करता था अपहृत बच्चे रौनक ने मोटरसाइकिल से ले जाने की बात बताया।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें