कटिहार/नीरज झा :-- बंगाल के राधिकापुर से कटिहार आने वाली 55728 नं की सवारी गाड़ी में उत्पाद विभाग के अधिकारी ने गुप्त सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया चलती ट्रेन मे उत्पात कर्मी शराब तस्करों की तलाश करती रही जिस क्रम में 9 महिला समेत 10 शराब तस्करों को ट्रेटा पैक के साथ की बड़ी खेप पकड़ने मे कामयाब हो गयी ।
कटिहार के सटे पड़ोसी राज्य बंगाल से लाई जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप को पुलिस एवं उत्पाद विभाग की नजर से बचने के लिए अपने शरीर में प्लास्टिक के बने सेलो टेप से शराब के ट्रेटा पैक को चिपका कर रखा था ट्रेन जब बारसोई से पूर्व कचना स्टेशन पहुंची तो अलग अलग डब्बों में एक दर्जन उत्पाद विभाग के आरक्षी ने अवर निरीक्षक ज्योति भूषण के नेतृत्व मे तलाशी व जांच शुरू की संदिग्ध पकड़ाते चले गये । तकरिवान करीब चार घंटे बाद ट्रेन जब कटिहार स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर पहुंती तो रेल पुलिस की मदद से पुरूष एवं महिला सुरक्षा कर्मियों की सहायता से तलाशी ली ।
तलाशी के क्रम में शरीर के अंदर पेट, सीना, पैर, हाथ आदि में मोटे मोटे प्लास्टिक टैप से इन शराब के पैकेट को बांधकर रखा गया था बंद कमरे में जब तस्करों के ऊपर के कपड़े उतराए गए तो उत्पाद विभाग के अधिकारी भी हैरत में पड़ गए कुल 331 ट्रेटा पैक शराब के बड़े ही गोपनीय तरीके से बांधकर लाया जा रहा था ।
विभागीय अधिकारियों ज्यूँति भूषण ने बताया कि राज्य में शराबबंदी के बाद तस्करों का अलग अलग तरीके से शराब को लाना लगातार जारी है लेकिन जिले से सटे बंगाल एवं झारखंड के सीमावर्ती इलाके में भी लगातार छापामारी चल रही है इस मामले में नीरो देवी पति उत्तम मंडल, निवासी हरिगंज
अरूणा मुसमात, पति स्व0 पृथ्वी मंडल, निवासी बैगना स्टेशन के समीप गुर्मी देवी, पति गोपाल मंडल, निवासी बैगना स्टेशन के समीप बिंदी देवी, पति जद्दू मंडल निवासी हरिगंज चांदनी देवी, पति गणेश मंडल, निवासी हरिगंज कोरिया टोली पुष्पा देवी, पति ब्रजलाल मंडल, निवासी हरिगंज कोरिया टोली खनतरिया देवी, पति मसतान मंडल, निवासी हरिगंज संतोलिया मुसमात, पति स्व0 गुलाब मंडल, निवासी हरिगंज मनिका देवी, पति सीताराम मंडल, निवासी हरिगंजमो तबरूख पिता मो उसमान, निवासी दिघ्घी को गिरफ्तार किया गया है
©www.katiharmirror.com
कटिहार के सटे पड़ोसी राज्य बंगाल से लाई जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप को पुलिस एवं उत्पाद विभाग की नजर से बचने के लिए अपने शरीर में प्लास्टिक के बने सेलो टेप से शराब के ट्रेटा पैक को चिपका कर रखा था ट्रेन जब बारसोई से पूर्व कचना स्टेशन पहुंची तो अलग अलग डब्बों में एक दर्जन उत्पाद विभाग के आरक्षी ने अवर निरीक्षक ज्योति भूषण के नेतृत्व मे तलाशी व जांच शुरू की संदिग्ध पकड़ाते चले गये । तकरिवान करीब चार घंटे बाद ट्रेन जब कटिहार स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर पहुंती तो रेल पुलिस की मदद से पुरूष एवं महिला सुरक्षा कर्मियों की सहायता से तलाशी ली ।
तलाशी के क्रम में शरीर के अंदर पेट, सीना, पैर, हाथ आदि में मोटे मोटे प्लास्टिक टैप से इन शराब के पैकेट को बांधकर रखा गया था बंद कमरे में जब तस्करों के ऊपर के कपड़े उतराए गए तो उत्पाद विभाग के अधिकारी भी हैरत में पड़ गए कुल 331 ट्रेटा पैक शराब के बड़े ही गोपनीय तरीके से बांधकर लाया जा रहा था ।
विभागीय अधिकारियों ज्यूँति भूषण ने बताया कि राज्य में शराबबंदी के बाद तस्करों का अलग अलग तरीके से शराब को लाना लगातार जारी है लेकिन जिले से सटे बंगाल एवं झारखंड के सीमावर्ती इलाके में भी लगातार छापामारी चल रही है इस मामले में नीरो देवी पति उत्तम मंडल, निवासी हरिगंज
अरूणा मुसमात, पति स्व0 पृथ्वी मंडल, निवासी बैगना स्टेशन के समीप गुर्मी देवी, पति गोपाल मंडल, निवासी बैगना स्टेशन के समीप बिंदी देवी, पति जद्दू मंडल निवासी हरिगंज चांदनी देवी, पति गणेश मंडल, निवासी हरिगंज कोरिया टोली पुष्पा देवी, पति ब्रजलाल मंडल, निवासी हरिगंज कोरिया टोली खनतरिया देवी, पति मसतान मंडल, निवासी हरिगंज संतोलिया मुसमात, पति स्व0 गुलाब मंडल, निवासी हरिगंज मनिका देवी, पति सीताराम मंडल, निवासी हरिगंजमो तबरूख पिता मो उसमान, निवासी दिघ्घी को गिरफ्तार किया गया है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें