कटिहार/नीरज झा :--- कटिहार मे अपराधियो को पुलिस का ख़ौफ़ अब नही रहा है कटिहार जिले मे बिहार सरकार की हुकूमत जिस समाहरणालय से चलती है जहाँ जिलाअधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक बैठ कर जिले में कानून का राज स्थापित करने के लिए दिन रात मौजूद रहते हैं उसी के समाहरणालय के मुख्य द्वार पर अनुमंडल कार्यालय के समीप झपट मार गिरोह ने एक वृद्ध से 1लाख 20 हजार रूपये दिन दहाड़े लूट लिया |
इस घटना के बारे में सहायक थाना क्षेत्र के हृदयगंज के रहने वाले पीड़ित गोपाल साह ने बताया कि बेटी की शादी 8 मार्च को है आज शादी की तैयारी के लिए मिरचाईबाड़ी स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे थे इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने रूपये भरा थैला झपट कर भाग गये |
पुलिस आस पास में लगे सभी CCTV वीडियो के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है सवाल उठता है पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस अधिकारी के कार्यालय की दुरी चंद कदमो की है और अपराधी लूट को अंजाम देखर फरार हो जाते है इससे साफ हो जाता की कटिहार पुलिस की खौफ अब अपराधियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है
©www.katiharmirror.com
इस घटना के बारे में सहायक थाना क्षेत्र के हृदयगंज के रहने वाले पीड़ित गोपाल साह ने बताया कि बेटी की शादी 8 मार्च को है आज शादी की तैयारी के लिए मिरचाईबाड़ी स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे थे इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने रूपये भरा थैला झपट कर भाग गये |
पुलिस आस पास में लगे सभी CCTV वीडियो के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है सवाल उठता है पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस अधिकारी के कार्यालय की दुरी चंद कदमो की है और अपराधी लूट को अंजाम देखर फरार हो जाते है इससे साफ हो जाता की कटिहार पुलिस की खौफ अब अपराधियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें