कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी;-- कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र मे अज्ञात अपराधियो ने युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी युवक की पहचान काढ़ागोला घाट के रहने वाले 28 वर्षीय अमित यादव के रूप में की गयी थी परिजनों की माने तो मृतक अपने दोस्त मिथुन मालाकार के साथ एक दाह संस्कार में गया था
उसके वाद घर नही पहुँचा देर रात उसकी हत्या की परिजनों को मिली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज जाँच शुरू कर दि है । कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि घर जाने के क्रम मे अमित यादव को गले मे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी मामले मे मृतक के भाई गुडडू यादव के आवेदन पर बरारी थाना मे कांड संख्या 22/2019 दर्ज कर जाँच की जा रही है तीनो नाम जद अभियुक्त को पुलिस ने तक्क्षण कारवाई करते हुए मिथुन मालाकार, जैकी महतो और उसके भाई सोनू महतो को गिरफ्तार कर लिया है |
जबकि अन्य दो अज्ञात अपराधियो के पकड़ने को लेकर पुलिस छापा मारी कर रही जल्द ही गिरफ्तारी पुलिस द्वारा कर ली जायेगी इसके लिये एक टीम गठित की गयी है जिसमे कोढ़ा पुलिस इंस्पेक्टर महफूज आलम, बरारी एसएचओ अमित कुमार, पुअनि अरूण कुमार को रखा गया है
©www.katiharmirror.com
उसके वाद घर नही पहुँचा देर रात उसकी हत्या की परिजनों को मिली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज जाँच शुरू कर दि है । कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि घर जाने के क्रम मे अमित यादव को गले मे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी मामले मे मृतक के भाई गुडडू यादव के आवेदन पर बरारी थाना मे कांड संख्या 22/2019 दर्ज कर जाँच की जा रही है तीनो नाम जद अभियुक्त को पुलिस ने तक्क्षण कारवाई करते हुए मिथुन मालाकार, जैकी महतो और उसके भाई सोनू महतो को गिरफ्तार कर लिया है |
जबकि अन्य दो अज्ञात अपराधियो के पकड़ने को लेकर पुलिस छापा मारी कर रही जल्द ही गिरफ्तारी पुलिस द्वारा कर ली जायेगी इसके लिये एक टीम गठित की गयी है जिसमे कोढ़ा पुलिस इंस्पेक्टर महफूज आलम, बरारी एसएचओ अमित कुमार, पुअनि अरूण कुमार को रखा गया है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें