कटिहार/मनिहारी/नीरज झा :--बिहार के मुखिया नीतीश कुमार का अपनी सुशासन की पुलिस को पब्लिक से फ्रेंडली रिलेशन रखने का नसीहत का भी कोई असर नही हो रहा है ।
बिहार के कटिहार मे सुशासन बाबू की पुलिस अपनी वर्दी का रोब दिखा आवेदन करता को ही प्रताड़ित करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है । पीड़ित सोनू यादब से फोन कर पैसे माँगने का कई ऑडियो वायरल हुवा है जिसको लेकर पीड़िता ने कटिहार के पुलिस कप्तान विकास कुमार को लिखित आवेदन देकर न्याय की माँग की है ।
कटिहार के मनिहारी थाना कांड संख्या 262/18 दर्ज प्राथमिकी में अनुसंधानकर्ता रामबाबू सिंह पर लगाए गंभीर आरोप लगा है
पीड़िता रेणु देबी ने बताया की पड़ोस मे रहने वाले जय नारायण यादव पिता स्वर्गीय राम प्रसाद यादव तथा रमेश कुमार यादव पिता जय नारायण यादव ने मारपीट कर हाथ तोड़ दिया और कपड़े तक फाड़ दिया गया जिसको लेकर मनिहारी थाने मे आवेदन दिया गया था |
इन्ही मामलो मे 5000 रिश्वत में लेने एवं सादे कागज में हस्ताक्षर करवाने के साथ पीड़िता रेणु देबी ने बयान बदलने का दबाव देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाया गया है ।
साथ ही एक सीडी भी दिखाया गया जिनमे वायरल ऑडियो की पुष्टि की गयी है हालांकि इस बाबत पुलिस अधीक्षक बिकाश कुमार कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर दीया लेकिन उन्होंने कहा की आवेदन मिला है जाँच के लिये दे दिया गया जाँच के वाद कार्यवाही जरूर हीगी अब देखना दिलचस्प होगा कि एएसआई रामबाबू पर विभाग क्या कार्यवाही करती है या भी फिर कागजी खाना पूर्ति हो कर रह जायेगी पूरा मामला
©www.katiharmirror.com
बिहार के कटिहार मे सुशासन बाबू की पुलिस अपनी वर्दी का रोब दिखा आवेदन करता को ही प्रताड़ित करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है । पीड़ित सोनू यादब से फोन कर पैसे माँगने का कई ऑडियो वायरल हुवा है जिसको लेकर पीड़िता ने कटिहार के पुलिस कप्तान विकास कुमार को लिखित आवेदन देकर न्याय की माँग की है ।
कटिहार के मनिहारी थाना कांड संख्या 262/18 दर्ज प्राथमिकी में अनुसंधानकर्ता रामबाबू सिंह पर लगाए गंभीर आरोप लगा है
पीड़िता रेणु देबी ने बताया की पड़ोस मे रहने वाले जय नारायण यादव पिता स्वर्गीय राम प्रसाद यादव तथा रमेश कुमार यादव पिता जय नारायण यादव ने मारपीट कर हाथ तोड़ दिया और कपड़े तक फाड़ दिया गया जिसको लेकर मनिहारी थाने मे आवेदन दिया गया था |
इन्ही मामलो मे 5000 रिश्वत में लेने एवं सादे कागज में हस्ताक्षर करवाने के साथ पीड़िता रेणु देबी ने बयान बदलने का दबाव देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाया गया है ।
साथ ही एक सीडी भी दिखाया गया जिनमे वायरल ऑडियो की पुष्टि की गयी है हालांकि इस बाबत पुलिस अधीक्षक बिकाश कुमार कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर दीया लेकिन उन्होंने कहा की आवेदन मिला है जाँच के लिये दे दिया गया जाँच के वाद कार्यवाही जरूर हीगी अब देखना दिलचस्प होगा कि एएसआई रामबाबू पर विभाग क्या कार्यवाही करती है या भी फिर कागजी खाना पूर्ति हो कर रह जायेगी पूरा मामला
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें