कटिहार/मनिहारी/मधु सिंह :--कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर पंचायत के वानीपुर गांव में इलाहाबाद बैंक में बीती रात चोरों ने बैंक के पीछे की खिड़की तोड़ बैंक में चोरी करने का प्रयास किया ।
चोर बैंक में प्रवेश तो कर गया था मगर लॉकर खोल नही पाये जिस कारण लोगों की जमा पूंजी पर हाथ साफ नही कर पाया लेकिन तीसरी आँख कहे जाने वाले बैंक के सीसीटीवी का DVR को अपने साथ उठा ले गये ।
चोरों की बदकिस्मती ही कहे की वे सफल नही हो पाये नही तो उन्हें बैंक के सिक्युरिटी गार्ड अशोक यादव की बंदूक भी उपहार में मिल जाती जो बैंक के अंदर ही गोदरेज में राखी थी।
सुबह जब घटना की जानकारी मिली तो मनिहारी एसडीपीओ और थानाध्यक्ष सदलबल घटना स्थल पर पहुचे घटना की विस्तृत जानकारी ली बताते चलें कि इस तरह की इस बैंक में तीसरी घटना है और बैंक कर्मी की लापरवाही कहे की बिना सुरक्षा गार्ड के ही CCTV के भरोसे बैंक को छोड़ बैंक कर्मचारी चले जाते है ।
©www.katiharmirror.com
चोर बैंक में प्रवेश तो कर गया था मगर लॉकर खोल नही पाये जिस कारण लोगों की जमा पूंजी पर हाथ साफ नही कर पाया लेकिन तीसरी आँख कहे जाने वाले बैंक के सीसीटीवी का DVR को अपने साथ उठा ले गये ।
चोरों की बदकिस्मती ही कहे की वे सफल नही हो पाये नही तो उन्हें बैंक के सिक्युरिटी गार्ड अशोक यादव की बंदूक भी उपहार में मिल जाती जो बैंक के अंदर ही गोदरेज में राखी थी।
सुबह जब घटना की जानकारी मिली तो मनिहारी एसडीपीओ और थानाध्यक्ष सदलबल घटना स्थल पर पहुचे घटना की विस्तृत जानकारी ली बताते चलें कि इस तरह की इस बैंक में तीसरी घटना है और बैंक कर्मी की लापरवाही कहे की बिना सुरक्षा गार्ड के ही CCTV के भरोसे बैंक को छोड़ बैंक कर्मचारी चले जाते है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें