कटिहार/बरारी/नरेश चौघरी;--कटिहार के बरारी के जगदीशपुर पंचायत के कठौतिया मोहना टोला में आपसी मार पीट मे दो लोग बुरी तरह घायल हो गये।
बरारी के सीईओ अमरेंद्र कुमार और उनके सहयोगी कर्मचारी जगदीशपुर पंचायत के कठौतिया मोहना टोला में पहुंच कर रास्ते को लेकर जाँच पड़ताल कर रहे थे कि मोहम्मद सैदूर रहमान मोहम्मद नसरुद्दीन मोहम्मद मंजर मोहम्मद नज्जीबुर दोष मोहम्मद तौफीक मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद जिया उल हक यह सभी ने रास्ते के लेकर मोहम्मद यूसुफ और मोहम्मद कौसर को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा |
उसी मारपीट के क्रम में मोहम्मद कौसर और मोहम्मद युसूफ घायल हो गये| ग्रामीणों द्वारा दोनों घायलों को बरारी के रेफरल अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवाया जा रहा है । बरारी थाना में मारपीट का आवेदन की लिखित दिया गया है बरारी थाना ने कहा कि न्याय संगत कार्यवाही की जायेगी|
©www.katiharmirror.com
बरारी के सीईओ अमरेंद्र कुमार और उनके सहयोगी कर्मचारी जगदीशपुर पंचायत के कठौतिया मोहना टोला में पहुंच कर रास्ते को लेकर जाँच पड़ताल कर रहे थे कि मोहम्मद सैदूर रहमान मोहम्मद नसरुद्दीन मोहम्मद मंजर मोहम्मद नज्जीबुर दोष मोहम्मद तौफीक मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद जिया उल हक यह सभी ने रास्ते के लेकर मोहम्मद यूसुफ और मोहम्मद कौसर को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा |
उसी मारपीट के क्रम में मोहम्मद कौसर और मोहम्मद युसूफ घायल हो गये| ग्रामीणों द्वारा दोनों घायलों को बरारी के रेफरल अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवाया जा रहा है । बरारी थाना में मारपीट का आवेदन की लिखित दिया गया है बरारी थाना ने कहा कि न्याय संगत कार्यवाही की जायेगी|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें