कटिहार/नीरज झा :---कटिहार में हर वर्ष मीजल्स रूबेला का वायरस कहर बन कर टूटता है सरकार ने पोलियों उन्मूलन के तर्ज पर खसरा उन्मूलन की तैयारी की और मीजल्स-रूबेला जैसे जानलेवा बीमारी से निपटने के लिए सरकार सभी बच्चों को मुफ्त में वैक्सीन दे कर वायरस से बचाने का प्रयास कर रही है|
लेकिन लगातार बच्चो के बिमार होने से टीकाकरण पर सवाल खड़े हो रहे हैं जिसके चलते स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है पिछले दिनों फलका मे दो दर्जन स्कूली बच्चे बिमार हो गये थे जिनको स्थानीय अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया लेकिन स्वास्थ्य विभाग इससे सीख नही ली टीकाकरन जारी रखा ।
कटिहार सदर के 2 नंबर कॉलोनी में अवस्थित पराशर मध्य विद्यालय आठवीं की छात्रा तलक निशा को भी टीकाकरण किया गया था देर रात अचानक पाराशर मध्य विद्यालय की छात्रा की तबीयत बिगड़ गई उन्हें जी मतलाना उल्टी करना शुरू हो गया और उसके वाद बेहोश होकर गिर गए परिजनों ने आनन फानन में कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा इलाज कराया जा रहा है अब सवाल खड़ा हो रहा है स्वास्थ्य विभाग के अनुसार टीकाकरण के बाद किसी तरह की परेशानी या बीमार होने पर एंबुलेंस के साथ साथ चिकित्सक तैयार रहेगे लेकिन आठवीं की छात्रा तलक निशा के बिमार पड़ने पर ना एंबुलेंस ना ही
पराशर मध्य विद्यालय के शिक्षक बिमार छात्रा से मिलना उचित समझा जिले मे इस तरह की घटना से अभिभावक खौफ मे है धीरे धीरे मिजिल्स रूबेला के टिके से परहेज़ कर रहे है
Disclaimer : टिकाकरण एक आवश्यक प्रक्रिया है | कृपया डॉक्टर से परामर्श ज़रूर करे|
©www.katiharmirror.com
लेकिन लगातार बच्चो के बिमार होने से टीकाकरण पर सवाल खड़े हो रहे हैं जिसके चलते स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है पिछले दिनों फलका मे दो दर्जन स्कूली बच्चे बिमार हो गये थे जिनको स्थानीय अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया लेकिन स्वास्थ्य विभाग इससे सीख नही ली टीकाकरन जारी रखा ।
कटिहार सदर के 2 नंबर कॉलोनी में अवस्थित पराशर मध्य विद्यालय आठवीं की छात्रा तलक निशा को भी टीकाकरण किया गया था देर रात अचानक पाराशर मध्य विद्यालय की छात्रा की तबीयत बिगड़ गई उन्हें जी मतलाना उल्टी करना शुरू हो गया और उसके वाद बेहोश होकर गिर गए परिजनों ने आनन फानन में कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा इलाज कराया जा रहा है अब सवाल खड़ा हो रहा है स्वास्थ्य विभाग के अनुसार टीकाकरण के बाद किसी तरह की परेशानी या बीमार होने पर एंबुलेंस के साथ साथ चिकित्सक तैयार रहेगे लेकिन आठवीं की छात्रा तलक निशा के बिमार पड़ने पर ना एंबुलेंस ना ही
पराशर मध्य विद्यालय के शिक्षक बिमार छात्रा से मिलना उचित समझा जिले मे इस तरह की घटना से अभिभावक खौफ मे है धीरे धीरे मिजिल्स रूबेला के टिके से परहेज़ कर रहे है
Disclaimer : टिकाकरण एक आवश्यक प्रक्रिया है | कृपया डॉक्टर से परामर्श ज़रूर करे|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें