कटिहार/नीरज झा :--अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता नसीम अख्तर और रजिस्ट्री ऑफिस के मुंशी मोहम्मद असीहरूद्दी एक ही बाइक से आ रहे थे की रंजन पट्रोल पम्प के समीप बाइक रोक कर कुछ लोगों ने मुंशी असीहरूद्दीन को जबरन स्कार्पियो मे बैठा कर अपहरण कर लिया |
अपहरणकर्ताओं ने अधिवक्ता को घटनास्थल पर ही छोड़ औऱ मुंसी को उठा कर ले गये |परिजन सरपंच और वार्ड मेम्बर पर अपहरण का आरोप लगा रहे है ।
पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई है कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया की रजिस्ट्री ऑफिस के मुंशी मोहम्मद असीहरूद्दी के पुत्र के द्वारा कई लोगों से विभिन्य विभागों मे नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम लेने की जानकारी आरही है |
अपहरणकर्ता की पहचान कर ली गई है लगातार छापेमारी की जा रही है|
©www.katiharmirror.com
अपहरणकर्ताओं ने अधिवक्ता को घटनास्थल पर ही छोड़ औऱ मुंसी को उठा कर ले गये |परिजन सरपंच और वार्ड मेम्बर पर अपहरण का आरोप लगा रहे है ।
पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई है कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया की रजिस्ट्री ऑफिस के मुंशी मोहम्मद असीहरूद्दी के पुत्र के द्वारा कई लोगों से विभिन्य विभागों मे नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम लेने की जानकारी आरही है |
अपहरणकर्ता की पहचान कर ली गई है लगातार छापेमारी की जा रही है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें