कटिहार/नीरज झा :----देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, लेकिन आज भी आज़ादी के खातिर देश पर अपनी जान लुटाने वाले स्वत्रंता सेनानी को वो सम्मान नही मिल रहा है जिसका वो हकदार है । स्वतंत्रता के 25 वीं वर्षगांठ पर, स्वतंत्रता संग्राम में स्मरणीय योगदान के लिए राष्ट्र की ओर से देश तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी ने 1972 मे ताम्र पत्र देकर सम्मान जरूर दिया था लेकिन आज भी ऐसा ही एक परिवार कटाव से पीड़ित और दाने दाने का मोहताज है|
मनिहारी प्रखंड के दिलारपुर पंचायत के कृष्ण नगर केवाला के रहने वाले स्व गोपाल मंडल पिता स्व नाथो मंडल ने सब कुछ छोड़ कर स्वतंत्रता संग्राम मे कूद कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विगुल फुक कर मनिहारी घाट से होकर जाने वाली सरकारी जहाज को लूटकर अंग्रेजी हुकूमत की कमर तोड़ दि इससे नाराज अंग्रेजी हुकूमत ने कई वर्ष तक जेल मे डाले रखा लेकिन देश के आजादी के वाद 15 अगस्त 1972 को देश की आन बान शान के लिये पूर्णियाँ मे स्व गोपाली मंडल को ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया गया था। उसके वाद कई सरकार आयी और गयी लेकिन कभी इस परिवार की सुध लेना किसी ने उचित नही समझा। स्व गोपाली मंडल की लंम्बी बिमारी के वाद आज से करीब 15 वर्ष पूर्व मौत हो गयी स्वत्रंता संग्राम के नायक कहे जाने वाले स्व गोपाली मंडल की पत्नी डोरिया मशोमात आज तक सरकार से आश लगाये बैठी रही की कोई सुध लेगा, लेकिन किसी ने अभी तक इस परिवार की सुध नही ली ।
स्व गोपाली मंडल अपनी मौत के पीछे पत्नी तथा चार पुत्र और दो पुत्री छोड़ कर गये थे। आज यह परिवार गंगा के कटाव का दंश झेल रहा है। गंगा नदी मे सब कुछ अपने आगोस मे समेत लिया है। रहने के लिये ना घर है ना पहनने के लिये कपड़े। चंद कदम की दूरी पर है मौत, दो - दो हाथ करता हुवा गंगा नदी की उफनती धारा।
इस मामले मे स्थानीय पंचायत के सरपंच भरत सिंह ने बताया की, हम लोगों के अथक प्रयास से डोरिया मशोमात को वृद्धा पेंशन दिया जा रहा है। लेकिन कुछ दिनों से वो भी बंद कर दिया गया है ।
वही दिलारपुर पंचायत के मुखिया प्रदीप शर्मा ने बताया की स्वतंत्रता संग्राम मे अपनी भागीदारी देने वाले स्व गोपाली मंडल के परिवार को अबतक कोई लाभ नही मिल पाया है। उन्होंने कहा की हमारे पंचायत के रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम मे योगदान देने वाले स्व गोपाली मंडल की धर्म पत्नी अपने परिवार के साथ रहती है। देश 70वा गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन आजादी के नायक और उनके परिवार को कोई लाभ नही मिलने से कोई भी आदमी देश के लिए नही खड़ा होगा।
©www.katiharmirror.com
मनिहारी प्रखंड के दिलारपुर पंचायत के कृष्ण नगर केवाला के रहने वाले स्व गोपाल मंडल पिता स्व नाथो मंडल ने सब कुछ छोड़ कर स्वतंत्रता संग्राम मे कूद कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विगुल फुक कर मनिहारी घाट से होकर जाने वाली सरकारी जहाज को लूटकर अंग्रेजी हुकूमत की कमर तोड़ दि इससे नाराज अंग्रेजी हुकूमत ने कई वर्ष तक जेल मे डाले रखा लेकिन देश के आजादी के वाद 15 अगस्त 1972 को देश की आन बान शान के लिये पूर्णियाँ मे स्व गोपाली मंडल को ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया गया था। उसके वाद कई सरकार आयी और गयी लेकिन कभी इस परिवार की सुध लेना किसी ने उचित नही समझा। स्व गोपाली मंडल की लंम्बी बिमारी के वाद आज से करीब 15 वर्ष पूर्व मौत हो गयी स्वत्रंता संग्राम के नायक कहे जाने वाले स्व गोपाली मंडल की पत्नी डोरिया मशोमात आज तक सरकार से आश लगाये बैठी रही की कोई सुध लेगा, लेकिन किसी ने अभी तक इस परिवार की सुध नही ली ।
स्व गोपाली मंडल अपनी मौत के पीछे पत्नी तथा चार पुत्र और दो पुत्री छोड़ कर गये थे। आज यह परिवार गंगा के कटाव का दंश झेल रहा है। गंगा नदी मे सब कुछ अपने आगोस मे समेत लिया है। रहने के लिये ना घर है ना पहनने के लिये कपड़े। चंद कदम की दूरी पर है मौत, दो - दो हाथ करता हुवा गंगा नदी की उफनती धारा।
इस मामले मे स्थानीय पंचायत के सरपंच भरत सिंह ने बताया की, हम लोगों के अथक प्रयास से डोरिया मशोमात को वृद्धा पेंशन दिया जा रहा है। लेकिन कुछ दिनों से वो भी बंद कर दिया गया है ।
वही दिलारपुर पंचायत के मुखिया प्रदीप शर्मा ने बताया की स्वतंत्रता संग्राम मे अपनी भागीदारी देने वाले स्व गोपाली मंडल के परिवार को अबतक कोई लाभ नही मिल पाया है। उन्होंने कहा की हमारे पंचायत के रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम मे योगदान देने वाले स्व गोपाली मंडल की धर्म पत्नी अपने परिवार के साथ रहती है। देश 70वा गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन आजादी के नायक और उनके परिवार को कोई लाभ नही मिलने से कोई भी आदमी देश के लिए नही खड़ा होगा।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें