कटिहार/नीरज झा :--- नगर निगम वार्ड पार्षद बिमल सिंह बेगानी और राजद नेता बिजय यादब के पुत्र के बीच मार पिट के मामले को लेकर सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया जिनमे सभी राजनीतिक दलो के जनप्रतिनिधि कटिहार नगर निगम के वार्ड पार्षद और कटिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यवसायियों ने हिस्सा लिया ।
सभी ने अपनी अपनी बाते रखी और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बता कर कड़े शब्दो मे निंदा की और कार्यवाही करने को लेकर विचार विमर्श किया गया साथ ही एक सर्वदलीय शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात कर बिमल सिंह बेगानी के ऊपर दर्ज एस सी/एस टी एक्ट के तहत दर्ज मामले को खत्म कर साथ ही कई अन्य पुराने मामले की जाँच कराने की बात करेगे भी बैठक मे लि गयी ।
लेकिन घटना के वाद आगजनी कर कटिहार पूर्णिया मुख्य मार्ग को जाम कर घंटो हंगामा करते रहे ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही नही होने पर प्रशासनिक अधिकारियों पर सवाल उठने लगे हैं । इस बैठक मे चंद्रभूषण ठाकुर , वार्ड पार्षद मंजूर आलम , कटिहार मेयर बिजय सिंह ,पूर्व शिक्षा मंत्री और समाजसेवी राम प्रकाश महतो , पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी ,चेम्बर अध्यक्ष विश्वनाथ मुकिम , पर्व एम एल सी राजवंशी सिंह, बिहार विधान पार्षद आशोक अग्रवाल ,राजद जिला अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर लोजपा के जिलाअध्यक्ष मो जाहिद सुनील यादब पूर्व चेम्बर अध्यक्ष गोपी तंबाकू वाला, समरेंद्र कुणाल कई गन्य मान लोगों ने अपनी अपनी बाते रखी ।
©www.katiharmirror.com
सभी ने अपनी अपनी बाते रखी और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बता कर कड़े शब्दो मे निंदा की और कार्यवाही करने को लेकर विचार विमर्श किया गया साथ ही एक सर्वदलीय शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात कर बिमल सिंह बेगानी के ऊपर दर्ज एस सी/एस टी एक्ट के तहत दर्ज मामले को खत्म कर साथ ही कई अन्य पुराने मामले की जाँच कराने की बात करेगे भी बैठक मे लि गयी ।
लेकिन घटना के वाद आगजनी कर कटिहार पूर्णिया मुख्य मार्ग को जाम कर घंटो हंगामा करते रहे ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही नही होने पर प्रशासनिक अधिकारियों पर सवाल उठने लगे हैं । इस बैठक मे चंद्रभूषण ठाकुर , वार्ड पार्षद मंजूर आलम , कटिहार मेयर बिजय सिंह ,पूर्व शिक्षा मंत्री और समाजसेवी राम प्रकाश महतो , पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी ,चेम्बर अध्यक्ष विश्वनाथ मुकिम , पर्व एम एल सी राजवंशी सिंह, बिहार विधान पार्षद आशोक अग्रवाल ,राजद जिला अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर लोजपा के जिलाअध्यक्ष मो जाहिद सुनील यादब पूर्व चेम्बर अध्यक्ष गोपी तंबाकू वाला, समरेंद्र कुणाल कई गन्य मान लोगों ने अपनी अपनी बाते रखी ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें