कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी:--- कटिहार जिले के बरारी प्रखंड के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के सकरैली पंचायत के मिलिक टोला गाँव में एक कलयुगी पुत्र ने अपने सगे पिता को लाठी से पिट पिट कर घायल करने का मामला सामने आय है । कलयुगी बेटे का करतूत जिसने भी सुनी सभी को आश्चर्य हो रहा है ।
पिता से जमीन के विवाद में पुत्र ने अपने स्वार्थ की खातिर बीच सड़क पर लोहे के रॉड से तबतक पिटता रहा जबतक वृद्ध पिता अधमरा नहीं हो गया लोग तमाशबीन बने रहे और वृद्ध पिता की पिटाई शैतान पुत्र करता रहा घटना सेमापुर थानाक्षेत्र के सकरेली गाँव के मिलिकटोला का है । कलयुगी पुत्र पंकज मंडल उस समय अपना आपा खो दिया जब उसे मालूम हुआ कि पिता ने अपने खुद के इलाज के लिए अपनी जमीन को बेच डाला फिर क्या था आरोपी ने अपने पिता बलदेव मंडल की ही जमीन से अपने पिता को बेदखल करने की जिद करने लगा और जब वृद्ध पिता ने ऐसा करने से मना कर दिया शैतान पुत्र ने घर से अपने वृद्ध पिता को घसीटते हुए बाहर सड़क पर ले आया फिर अपने पिता की लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई तबतक करता रहा जबतक वो अधमरा नही हो गया । गाँव के ग्रामीण और सरपंच ने बेटे की करतूत को घोर अन्याय और जुल्म होना बताया साथ ही ऐसे पुत्र को कानून के द्वारा सजा मिलना चाहिए बताया है
हलाकि वृद्ध पिता के अधमरे होने के बाद ग्रामीणों ने इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल ले गए हैं और पुलिस मामला दर्ज कर लि है आरोपी को गिरफ्तार कर ली है ।
©www.katiharmirror.com
पिता से जमीन के विवाद में पुत्र ने अपने स्वार्थ की खातिर बीच सड़क पर लोहे के रॉड से तबतक पिटता रहा जबतक वृद्ध पिता अधमरा नहीं हो गया लोग तमाशबीन बने रहे और वृद्ध पिता की पिटाई शैतान पुत्र करता रहा घटना सेमापुर थानाक्षेत्र के सकरेली गाँव के मिलिकटोला का है । कलयुगी पुत्र पंकज मंडल उस समय अपना आपा खो दिया जब उसे मालूम हुआ कि पिता ने अपने खुद के इलाज के लिए अपनी जमीन को बेच डाला फिर क्या था आरोपी ने अपने पिता बलदेव मंडल की ही जमीन से अपने पिता को बेदखल करने की जिद करने लगा और जब वृद्ध पिता ने ऐसा करने से मना कर दिया शैतान पुत्र ने घर से अपने वृद्ध पिता को घसीटते हुए बाहर सड़क पर ले आया फिर अपने पिता की लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई तबतक करता रहा जबतक वो अधमरा नही हो गया । गाँव के ग्रामीण और सरपंच ने बेटे की करतूत को घोर अन्याय और जुल्म होना बताया साथ ही ऐसे पुत्र को कानून के द्वारा सजा मिलना चाहिए बताया है
हलाकि वृद्ध पिता के अधमरे होने के बाद ग्रामीणों ने इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल ले गए हैं और पुलिस मामला दर्ज कर लि है आरोपी को गिरफ्तार कर ली है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें