कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :---कटिहार के बरारी प्ररवंड के उचला चौक के गंगा दार्जलिंग सड़क पर बाइक सवार राकेश यादव,और रंजन कुमार की पिकउप गाड़ी की चपेट में आने से एक की मौत हो गयी है । मोटर साईकिल सवार दोनों युवकों को रेफरल अस्पताल बरारी लाया गया जहॉ डाक्टर मुशर्रफ हुसैन ने राकेश यादव पिता सत्यनारायण यादव दरबै बारीनगर को मृत घोषित कर दिया ।
डाक्टर ने दूसरा युवक रंजन कुमार को पैर तथा शरीर में जख्म का प्राथमिक उपचार कर पुलिस को सूचना दिया । बरारी थानाघ्यक्ष अमीत कुमार घटना स्थल पर पहुँचकर जॉच में जुटी गयी है और मिर्तक के शव को पुलिस पोस्टमार्टम मे कटिहार सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई है
©www.katiharmirror.com
डाक्टर ने दूसरा युवक रंजन कुमार को पैर तथा शरीर में जख्म का प्राथमिक उपचार कर पुलिस को सूचना दिया । बरारी थानाघ्यक्ष अमीत कुमार घटना स्थल पर पहुँचकर जॉच में जुटी गयी है और मिर्तक के शव को पुलिस पोस्टमार्टम मे कटिहार सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें