कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :---कटिहार बरारी प्रखंड के सुजापुर पंचायत के बलुआ गांव के काली मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों ने आम सभा कर वार्ड 2 के सदस्य रेणु देवी पति श्याम बिहारी चौहान के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया|
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री जल नल योजना के अंतर्गत जल पूर्ति प्लांट अपने निजी जमीन में बनवाने और वार्ड सदस्य द्वारा विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल को एक आवेदन दिया गया जिसमें काली मंदिर परिसर की जमीन को विवादित बताया गया था इससे ग्रामीण काफी आक्रोशित होकर वार्ड सदस्य रेणु देवी के विरुद्ध कानूनी करवाई करने के लिए काली मंदिर समिति ने एक गठन किया ।
इस आम सभा में उपस्थित अध्यक्ष महंत सिंह सचिव अजीत कुमार सिंह कोषाध्यक्ष दिलीप रजक सूजापुर मुखिया मुकेश
कुमार मंडल सुनील चौधरी मिथिलेश भगत आनंद कुमार रंजीत चौधरी अमित सिंह बिट्टू चौधरी शिव कुमार चौधरी अनिल चौधरी अरुणा देवी सैकड़ो ग्रमीणो इस बैठक मे शामिल रहे ।
©www.katiharmirror.com
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री जल नल योजना के अंतर्गत जल पूर्ति प्लांट अपने निजी जमीन में बनवाने और वार्ड सदस्य द्वारा विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल को एक आवेदन दिया गया जिसमें काली मंदिर परिसर की जमीन को विवादित बताया गया था इससे ग्रामीण काफी आक्रोशित होकर वार्ड सदस्य रेणु देवी के विरुद्ध कानूनी करवाई करने के लिए काली मंदिर समिति ने एक गठन किया ।
इस आम सभा में उपस्थित अध्यक्ष महंत सिंह सचिव अजीत कुमार सिंह कोषाध्यक्ष दिलीप रजक सूजापुर मुखिया मुकेश
कुमार मंडल सुनील चौधरी मिथिलेश भगत आनंद कुमार रंजीत चौधरी अमित सिंह बिट्टू चौधरी शिव कुमार चौधरी अनिल चौधरी अरुणा देवी सैकड़ो ग्रमीणो इस बैठक मे शामिल रहे ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें