विभाग के निर्देश पर विकास मेला का दो दिवसीय आयोजन ।
कटिहार के कोढ़ा में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देश पर दो दिवसीय
शिविर सह विकास मेला का आयोजन कटिहार जिला पदाधिकारी पूनम कुमारी की अध्यक्षता में किया गया ।
इस मेले में आमजनों की शिकायत और समस्या के साथ साथ विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए कुल सत्रह स्टाल लगाए गए थे|
जिसमें
1- पशुपालन एवं मत्स्य विभाग
2-कामन सर्विस सेंटर
3- मनरेगा
4- उज्जवला
5-स्वास्थ विभाग
6-बी आर सी सी
7- कृषि
8- बिजली
9- बाल संरक्षण महिला हेल्पलाइन
10- राजस्व
11-जिविका
12-बैंक वित्तिय सहायता
13-प्रधान मंत्री आवास योजना
14-समाजिक सुरक्षा
15-स्वक्ष भारत मिशन
16 - कल्यान
17- निर्वाचन से संबंधित था।
सभी संबंधित विभागों में कटिहार की आम लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी अपनी समस्या एवं योजनाओं को लेकर कतार में खड़े हो कर इस मेले का लाभ लिया ।
जिला पदाधिकारी पूनम कुमारी के द्वारा उज्जवला योजना के तहत मुक्त गैस कनेक्शन,मिट्टी जांच प्रमाणपत्र, इंडिया पोस्ट के द्वारा डिजिटल पासबुक ,स्वास्थ कार्ड का भी वितरण किया गया।
इस मेले के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना की जानकारी मेले मे आये हजारों लोगों दिया गया
मुखिया रामनाथ पांडे ने जिला पदाधिकारी महोदया से अनुरोध किया कि इस तरह के मेले का आयोजन निरंतर कराया जाय जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस तरह के मेले से लाभ मिल सके। वहीं इस मौके पर जिला पदाधिकारी महोदया के साथ आऐ उप विकास आयुक्त कटिहार, डायरेक्टर D.R.D.A , जिला कृषि पदाधिकारी,A.D.M कटिहार ,D.P.M निलेश जी, सिविल सर्जन कटिहार, एवं प्रखंड से आये जिविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक विवेक जी , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार,अन्नु पिरिया शाखा प्रबंधक, B.H.M भवेश जी , चंद्रशेखर जी , मुखिया रामनाथ पांडे जी के अलावे जिले एवं प्रखंड के कयी अधिकारी , कर्मी जनप्रतिनिधिगण इस मेले में उपस्थित थे।
©www.katiharmirror.com
कटिहार के कोढ़ा में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देश पर दो दिवसीय
शिविर सह विकास मेला का आयोजन कटिहार जिला पदाधिकारी पूनम कुमारी की अध्यक्षता में किया गया ।
इस मेले में आमजनों की शिकायत और समस्या के साथ साथ विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए कुल सत्रह स्टाल लगाए गए थे|
जिसमें
1- पशुपालन एवं मत्स्य विभाग
2-कामन सर्विस सेंटर
3- मनरेगा
4- उज्जवला
5-स्वास्थ विभाग
6-बी आर सी सी
7- कृषि
8- बिजली
9- बाल संरक्षण महिला हेल्पलाइन
10- राजस्व
11-जिविका
12-बैंक वित्तिय सहायता
13-प्रधान मंत्री आवास योजना
14-समाजिक सुरक्षा
15-स्वक्ष भारत मिशन
16 - कल्यान
17- निर्वाचन से संबंधित था।
सभी संबंधित विभागों में कटिहार की आम लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी अपनी समस्या एवं योजनाओं को लेकर कतार में खड़े हो कर इस मेले का लाभ लिया ।
जिला पदाधिकारी पूनम कुमारी के द्वारा उज्जवला योजना के तहत मुक्त गैस कनेक्शन,मिट्टी जांच प्रमाणपत्र, इंडिया पोस्ट के द्वारा डिजिटल पासबुक ,स्वास्थ कार्ड का भी वितरण किया गया।
इस मेले के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना की जानकारी मेले मे आये हजारों लोगों दिया गया
मुखिया रामनाथ पांडे ने जिला पदाधिकारी महोदया से अनुरोध किया कि इस तरह के मेले का आयोजन निरंतर कराया जाय जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस तरह के मेले से लाभ मिल सके। वहीं इस मौके पर जिला पदाधिकारी महोदया के साथ आऐ उप विकास आयुक्त कटिहार, डायरेक्टर D.R.D.A , जिला कृषि पदाधिकारी,A.D.M कटिहार ,D.P.M निलेश जी, सिविल सर्जन कटिहार, एवं प्रखंड से आये जिविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक विवेक जी , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार,अन्नु पिरिया शाखा प्रबंधक, B.H.M भवेश जी , चंद्रशेखर जी , मुखिया रामनाथ पांडे जी के अलावे जिले एवं प्रखंड के कयी अधिकारी , कर्मी जनप्रतिनिधिगण इस मेले में उपस्थित थे।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें