कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :--कटिहार के बरारी प्रखंड के पश्चिमी बाड़ी नगर पंचायत के मरघीया गांव में दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के विरोध में समाज के सभी धर्मों के लोगो ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी जन प्रतिनिधि पंचायत के मुखिया प्रमुख उप प्रमुख के अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद हो कर शराबबंदी दहेज प्रथा बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर सरकार के आदेश को अमलीजामा पहना कर यह कुब्यवस्था को दूर करने पर जोर दिया ।
कटिहार हाजीपुर के दलन पश्चिम के मुखिया मंसूर आलम ने कहा की दहेज प्रथा बाल विवाह समाप्त तब होगा जब दहेज लेने वाले और दहेज देने वाले के यहां से सामाजिक रूप से शादी में शामिल नहीं होना चाहिये । वही मौलवी साहब ने कहा शादी विवाह में मौलवी और पंडित का अहम रोल होता है दहेज लेने वाले के यहां अगर मुलाना या पंडित जी शादी कराने नहीं पहुंचे तो दहेज पर काफी हद तक यह प्रथा पर रोक लग सकती है वहीं उप प्रमुख राजीव कुमार भारती का कहना हुआ बिहार के मुखिया नीतीश कुमार इस पूरे बिहार में जिस तरह मानव श्रृंखला बनाकर अपना परिचय दिया उसी तरह हम लोगों को इस बाल विवाह दहेज प्रथा पर प्रचार और प्रसार करना होगा तभी यह प्रथा रुक सकती है इस दहेज बाल विवाह प्रथा की बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया नियमत उर रहमान ने किया इस बैठक में उपस्थित बरारी प्रमुख माला कुमारी उप प्रमुख राजीव कुमार भारती जदयू के वरिष्ठ नेता मिथिलेश यादव मौलाना अब्दुल तवाब मौलाना अब्दुल हक नदवी मौलाना इकराम साहब डॉ नजीब उर रहमान नेता हबीबुर्रहमान वार्ड सदस्य फैज उल हक समिति हबीबुर्रहमान पूर्व सरपंच सुल्तान अहमद प्रमुख प्रतिनिधि अरविंद भगत नूर उप मुखिया आलम के साथ साथ कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे|
©www.katiharmirror.com
कटिहार हाजीपुर के दलन पश्चिम के मुखिया मंसूर आलम ने कहा की दहेज प्रथा बाल विवाह समाप्त तब होगा जब दहेज लेने वाले और दहेज देने वाले के यहां से सामाजिक रूप से शादी में शामिल नहीं होना चाहिये । वही मौलवी साहब ने कहा शादी विवाह में मौलवी और पंडित का अहम रोल होता है दहेज लेने वाले के यहां अगर मुलाना या पंडित जी शादी कराने नहीं पहुंचे तो दहेज पर काफी हद तक यह प्रथा पर रोक लग सकती है वहीं उप प्रमुख राजीव कुमार भारती का कहना हुआ बिहार के मुखिया नीतीश कुमार इस पूरे बिहार में जिस तरह मानव श्रृंखला बनाकर अपना परिचय दिया उसी तरह हम लोगों को इस बाल विवाह दहेज प्रथा पर प्रचार और प्रसार करना होगा तभी यह प्रथा रुक सकती है इस दहेज बाल विवाह प्रथा की बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया नियमत उर रहमान ने किया इस बैठक में उपस्थित बरारी प्रमुख माला कुमारी उप प्रमुख राजीव कुमार भारती जदयू के वरिष्ठ नेता मिथिलेश यादव मौलाना अब्दुल तवाब मौलाना अब्दुल हक नदवी मौलाना इकराम साहब डॉ नजीब उर रहमान नेता हबीबुर्रहमान वार्ड सदस्य फैज उल हक समिति हबीबुर्रहमान पूर्व सरपंच सुल्तान अहमद प्रमुख प्रतिनिधि अरविंद भगत नूर उप मुखिया आलम के साथ साथ कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे|
![]() |
PROMOTED |
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें