कटिहार/बरारी/नरेश चौघरी;--बरारी प्रखंड के सेमापुर सकरेली पंचायत के साहेब नगर गांव मैं 64 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया जिसका उद्घाटन सकरेली मुखिया बालकृष्ण पटेल ने किया ।
ट्रांसफर्मर लगने से सकरेली के साहिब नगर गांव के ग्रामीणों ने काफी खुशी जताई और अपने मुखिया बालकृष्ण पटेल को धन्यवाद दिया |क्यों कि वर्षों से साहिब नगर गांव में ट्रांसफार्मर नही रहने से लो बोल्टेज की समस्या से ग्रामीण त्रस्त थे जहां एक तरफ बिजली का बिल अनाप सनाप दे कर भी शाम को अंधेरा रहने से बच्चो का पठन पाठन प्रभावित हो रहा था आज वर्षो की माँग ग्रमीणों का पूरा हुआ|
। वही टांसफर्मर के उद्धघाटन में उपस्थित किसान नेता अखिलेश सिंह अधिवक्ता तनवीर आलम गुलाम मोहम्मद गौतम चौधरी अकबर अली उपेन पासवान हरेराम मंडल जर्नादन सिंह मो० अंसारूल मो० मोती आनन्द कुमार मो० मुर्तजा मो० मेराज मसूदमिया रसीद मिया मोफिल मिया नजरूल कुमार अंजुम मिया मो० सलाम मुबारक हुसेन मो० सय्यूब मो० शरीफ आल्म मो० फेकन सैकड़ो ग्रमीण उपस्थित रहे ।
©www.katiharmirror.com
ट्रांसफर्मर लगने से सकरेली के साहिब नगर गांव के ग्रामीणों ने काफी खुशी जताई और अपने मुखिया बालकृष्ण पटेल को धन्यवाद दिया |क्यों कि वर्षों से साहिब नगर गांव में ट्रांसफार्मर नही रहने से लो बोल्टेज की समस्या से ग्रामीण त्रस्त थे जहां एक तरफ बिजली का बिल अनाप सनाप दे कर भी शाम को अंधेरा रहने से बच्चो का पठन पाठन प्रभावित हो रहा था आज वर्षो की माँग ग्रमीणों का पूरा हुआ|
। वही टांसफर्मर के उद्धघाटन में उपस्थित किसान नेता अखिलेश सिंह अधिवक्ता तनवीर आलम गुलाम मोहम्मद गौतम चौधरी अकबर अली उपेन पासवान हरेराम मंडल जर्नादन सिंह मो० अंसारूल मो० मोती आनन्द कुमार मो० मुर्तजा मो० मेराज मसूदमिया रसीद मिया मोफिल मिया नजरूल कुमार अंजुम मिया मो० सलाम मुबारक हुसेन मो० सय्यूब मो० शरीफ आल्म मो० फेकन सैकड़ो ग्रमीण उपस्थित रहे ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें