कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी:---कटिहार बरारी प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के कब्रिस्थान के समीप अनियंत्रित ट्रेक्टर के चपेट मे आने से 8 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गयी हैं । स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों ने जगदीशपुर होकर जाने वाली सेमापुर बरारी कटिहार जाने वाली मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर मुवाबजे की माँग की ।
बरारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत के छोटी कजरा वार्ड संख्या 13 के निवासी मो.केमुदीन के 8 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अमन के घर का ढलाई होना था जिसके लिए वह अपने फुफा के साथ मिठाई लेने के लिए मोटर साईकिल से कालिकापुर हाट जा रहा था की बरारी की ओर से ईद लदा ट्रेक्टर तेज रप्तार में आ रहा था की कालीकापुर और जगदीशपुर पंचायत के तीन घड़िया चौक के बीच कब्रिस्तान के समीप ट्रेक्टर ने मोटर साईकिल सवार को धक्का मार देने से 8 वर्षीय बालक मोहमद अमन सड़क पर गिर गया और ट्रेक्टर के चपेट मे आने से मोहम्मद अमन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी दो लोग बाल बाल बच गये । बरारी पुलिस ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटाया और मृत बालक का पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया|
©www.katiharmirror.com
बरारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत के छोटी कजरा वार्ड संख्या 13 के निवासी मो.केमुदीन के 8 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अमन के घर का ढलाई होना था जिसके लिए वह अपने फुफा के साथ मिठाई लेने के लिए मोटर साईकिल से कालिकापुर हाट जा रहा था की बरारी की ओर से ईद लदा ट्रेक्टर तेज रप्तार में आ रहा था की कालीकापुर और जगदीशपुर पंचायत के तीन घड़िया चौक के बीच कब्रिस्तान के समीप ट्रेक्टर ने मोटर साईकिल सवार को धक्का मार देने से 8 वर्षीय बालक मोहमद अमन सड़क पर गिर गया और ट्रेक्टर के चपेट मे आने से मोहम्मद अमन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी दो लोग बाल बाल बच गये । बरारी पुलिस ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटाया और मृत बालक का पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें