कटिहार/फलक/नीरज झा :--- कटिहार के फलका प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के रंगाकोल गाँव में आग ने भीषण कहर बरपाया अत्यधिक ठंड होने के कारण लोग अलाव जला कर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे थे की अलाव की चिंगारी ने इलियास बैठा इब्राहिम बैठा अजीज बैठा निजाम बैठा मुस्लिम बैठा गयास बैठा मुकुल बैठा के आशियाने को जला कर राख कर दिया|
घर मे रखे सभी समान के साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख का रुपया भी जल कर राख हो गया । दमकल की गाड़िया मौके पर पहुँचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया फलका पुलिस भी मौके पर पहुँच कर जाँच की । इस मामले में अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए रंगा कोलगांव भेजा गया है जांच के बाद उचित मुआवजा राशि पीड़ित परिवार को दी जाएगी । इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है लोग अब अलाओ से परहेज करने लगे हैं
©www.katiharmirror.com
घर मे रखे सभी समान के साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख का रुपया भी जल कर राख हो गया । दमकल की गाड़िया मौके पर पहुँचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया फलका पुलिस भी मौके पर पहुँच कर जाँच की । इस मामले में अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए रंगा कोलगांव भेजा गया है जांच के बाद उचित मुआवजा राशि पीड़ित परिवार को दी जाएगी । इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है लोग अब अलाओ से परहेज करने लगे हैं
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें