कटिहार के अहमदाबाद प्रखंड के दक्षिणी करीमल्लापुर पंचायत में देर रात घर में आग लग जाने से लाखो की सम्पत्ति जल कर राख हो गयी । आग कैसे लगी किसी को कुछ पता नही चला जब तक लोग समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर चुका था जिसमे घर मे रखे सभी सामान के साथ साथ दो मवेशी जल कर राख गई गयी ।
स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग सब कुछ लील चुका था । पीड़िता परिवार कौशल सिंह ने बताया की आग कैसे लगा हमें नहीं पता चला
रात को जानवरों की चिल्लाने की आवाज सुनी तो नींद खुली दौड़कर जानवरों के पास आया तो देखा मवेशी जलकर मरा परा है वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर राजस्वय कर्मचारी विजय सिंह घटना का जायजा लिया और पीड़िता परिवार को मुआवजा दिलाने की बातें कही ।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें