कटिहार के पोठिया ओपी थाना अंतर्गत के सतबेहरी गांव के धर्मेंद्र यादव की हत्या उसके दोस्त ने ही पीट-पीटकर कर दी घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है । घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक धर्मेंद्र अपने ही पड़ोस के रहने वाले दो दोस्त संतोष और सुशील के साथ घर से निकला था और वापस घर नहीं लौटा परिजनों ने जब काफी खोजबीन की तो उसका शव पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के अमीनचौक के पास खेत से बरामद की गई । पुलिस के जाँच मे मिर्तक का दोस्त संतोष और सुशील निकला जो अपने जिगरी दोस्त का हत्यारा कर खेत मे फेक दिया था । पुलिस ने आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है फिलहाल आरोपी संतोष के साथ साथ दो लोगों को पुलिस गिरफ्तार की है पूरे घटना का दूसरा आरोपी सुशील से पुलिस पूछ ताछ कर रही है ।
पुलिस जल्द से जल्द हत्या के उद्बोधन में जुटी हुई है हत्या की वजह क्या था वही मृतक धर्मेंद्र के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया जिसे आगे कानूनी प्रकिया मे अपराधियो को सजा दिलाने में मदत मिल सके
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें