कटिहार/नीरज झा:--कटिहार की मिट्टी के लाल नया टोला निवासी उदय भगत को देश दुनिया मे भोजपुरी के क्षेत्र मे काम करने को लेकर मिलने वाले सबसे बड़े आवर्ड से नवाजा गया है । जहाँ पीआरओ आवर्ड मिलने से कटिहार का नाम रोशन किया है वही तेरहवें भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में भोजपुरी फ़िल्म और भाषा के प्रचार प्रसार के लीये भोजपुरी भाषा के लिये दिये जाने वाले सबसे बड़े अवार्ड पीआरओ आवर्ड से सम्मानित होने का कटिहार के साथ साथ बिहार का पहले ब्यक्ति है। दिल्ली में फ़रवरी में आयोजित विश्व भोजपुरी सम्मेलन में बेस्ट फ़िल्म प्रचारक के अवार्ड से सम्मानित किया गया था इसके बाद कोलकाता में पाँच मई को आयोजित स्क्रीन एंड स्टेज सिने अवार्ड में भी उन्हें बेस्ट पी आर ओ के अवार्ड से सम्मानित किया गया । 22 अक्टूबर 2018 को मुंबई में आयोजित सबरंग फ़िल्म अवार्ड में भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रचारक घोषित किया गया था और अब भोजपुरी फ़िल्म जगत के सबसे पुराने अवार्ड भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में भी उन्हें बेस्ट पी आर ओ के अवार्ड से नवाज़ा गया इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश दमन में भी उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्रीज़ प्रीमियर लीग के समापन समारोह में सम्मानित किया गया था । साथ ही बरौनी रिफ़ायनरी में 24 अगस्त को आयोजित एक कार्यक्रम में भी उन्हें भगवान बुद्ध की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया था । उदय भगत ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा कटिहार के राम कंटू मध्य विद्यालय नया टोला मे हुई पिता जी सरकारी नौकरी में थे उन्ही के साथ रहते उन्होंने मेट्रिक की परीक्षा श्यामा उच्च विद्यालय भाटोतर बरहरा कोठी से पास की तथा इंटर कन्हाई लाल साहू नवादा तथा ग्रेजुएशन ए एन कॉलेज पटना से किया । उसके वाद उन्होंने पत्रकारिता के छेत्र मैं भी अपनी अलग पहचान बनाई और फिर फ़िल्म के रॉयटर बन गये और इसी दौरान रउनकी मुलाकात भोजपुरी के नायक किशन कुमार से हुई सैया सोलह सिंगार फ़िल्म के सेट पर और भोजपुरी भाषा के लिए रात दिन काम करने लगे और आज इस मोकाम पर पहुँच कर कटिहार का नाम देश विदेशों मैं रोशन कर रहे है । उदय भगत जी अब फ़िल्म प्रोडूशन के छेत्र मैं भी अब अपनी किस्मत आजमा रहे है इनकी पहली फ़िल्म आरही है छू मंतर उदय भगत भोजपुरी फ़िल्म जगत के सबसे लोकप्रिय प्रचारक माने जाते हैं । वे सर्वाधिक फ़िल्मों का प्रचार प्रसार तो करते ही हैं साथ ही रवि किशन , निरहुआ , प्रवेश लाल यादव , रितेश पांडे, आम्रपाली दुबे , अंजाना सिंह , अक्षरा सिंह , शुभी शर्मा , पूनम दुबे जैसे नामचीन सितारों के निजी प्रचारक भी हैं । यही नही प्रियंका चोपड़ा की प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स के बैनर तले बनी दोनों ही भोजपुरी फिल्मों के प्रचारक भी रहे है
शेयर करे
Popular Posts
-
कटिहार/कुमार नीरज:::कटिहार के कुर्सेला के नेशनल हाइवे 31 के ग्वालटोली महावीर मंदिर के समीप बाढ के पानी का रिसाव नेशनल हाइवे 31 के बाई ओर स...
-
कटिहार/आज़मनगर: बीपीएससी में 52 वां रैंक लाकर सोनी कुमारी ने अपने गांव अरिहाना ही नहीं बल्कि आजमनगर प्रखंड का भी नाम रोशन किया है |सोनी कुमा...
-
कटिहार/नीरज झा :-लियो क्लब ऑफ कटिहार टाउन की एक अहम बैठक मनिहारी मोड़ स्थित समुदायिक भवन में हुई जिसकी अध्यक्षता विकास खंडेलिया ने अपने टी...
-
कटिहार/आजमनगर :आजमनगर थाना क्षेत्र के काफी पॉश इलाके में स्थित भरत चौक पर बुधवार को एक कमरे में 50वर्षीय फ़रोखा शर्मा उम्र50वर्ष पिता स्वर...
-
कटिहार/नीरज झा :--कटिहार हो या अन्य कोई भी जिला नेशनल हाइवे हो या मुख्य सड़क जहाँ से गुजरने वाली ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली कमो बेस रोज होत...
Featured Post
लॉकडाउन में दिखी अनियमितता
कटिहार/नीरज झा:--कटिहार मे डायन बनी कोरोना को लेकर पूरी तरह लॉक डाउन लागू है । कटिहार प्रसासन लगातार लोगो को अपने घरों मे रहने की अपील भी क...

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें