कटिहार/नीरज झा:-- स्वास्थ विभाग ने मिजिल्स भेक्सिन को बंद कर मिजिल्स रूबेला के नाम से नया भेक्सिन का टीकाकरण का आरंभ किया है यह पोलियो की तरह मिजिल्स रूबेला का टीकारण मैं एक भी बच्चा छूटा सुरक्षा चक्र टूटा के तहत कार्यक्रम आयोजित हैं 09 माह के बच्चे से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चो को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर 15 जानवरी से बच्चों को टीकाकरन किया जायेगा कटिहार स्वस्थ विभाग लगभग 13 से 14 लाख बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
डॉक्टर अरविंद प्रसाद शाही ने बताया कि दो सप्ताह तक स्कूलों में एक सप्ताह सभी केंद्रों पर एक सप्ताह औचक जांच जिन बच्चो को किसी कारण से नही हुवा टीकाकरण उनके लिये तय किया गया है सभी ब्लाक के पीएचसी जिला मुख्यालय तथा प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ साथ आंगनवाडी केंद्रों और सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों निजी विद्यालय के साथ साथ सभी मदरसों मे यह कार्यक्रम चलाया जायेगा । डॉक्टर शाही ने आगे बताया अब तक 28 राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में 13 करोड़ 50 लाख बच्चों को टीकाकरण कराया जा चुका है यदि टीकाकरण के बाद किसी बच्चे को बेचैनी या जी मिचलाने की समस्या होती है तो तत्काल एएनएम सेंटर पर संपर्क करें डॉक्टर इसके लिये तैयार रहेंगे
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें