*कटिहार/बरारी/नरेश चौघरी:--* कटिहार के बरारी के रेफरल अस्पताल परिसर में लगातार 20 दिनों से बरारी के सभी आशा कर्मी रेफरल अस्पताल परिसर में अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है और अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं
आज सैकड़ों की संख्या में आशा कर्मियों ने जमकर हंगामा किया और बवाल काटा ।
आशा कर्मियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुर्दाबाद और मंत्री मंगल पांडे हाय हाय का नारा लगाते हुए बरारी के रेफरल अस्पताल से बरारी प्रखंड मुख्यालय होते का जुलूस की शक्ल में निकले और फिर रेफरल अस्पताल में पुनः पहुँच कर जुलूस को खत्म किया गया ।
और कहा जब तक बिहार सरकार हमारी सभी मांगों नही माँग लेती है धरना जारी रहेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें