कटिहार सांसद तारिक अनबर ने गामी टोला स्थित राष्ट्रवादी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर अपनी और अपने पार्टी का पक्ष रखा उन्होंने तीन राज्यो के तर्ज पर बिहार सरकार भी बिहार में किसानों का कर्ज माफि करे उन्होंने कहा कि अन्य राज्यो की तरह यहाँ के किसानों की माली हालत अच्छी नही है आगे उन्होंने कहा कि आज भी मनिहारी बरारी जैसे जगहों पर कटाव से लोग विस्थापित है ज्यादा तर लोग भूमिहीन है ऐसे लोगो को बसाने के लिये सरकार के तरफ से कोसिस की जानी चाहिये इस मामले मुख्यमंत्री से बात करने के वाद भी अभी तक कोई कार्य नही हुवा है । वही कानून ब्यवस्था पर पूछे गये एक सवाल पर तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है फिरौती को लेकर व्यवसायियो की रोज हत्या हो रही है वही
देश मे भूचाल खड़ा करने वाले मामले सोहराबुद्दीन केस पर तारिक अनवर ने सीबीआई कोर्ट से सभी 22 आरोपीयो को बरी किए जाने पर सीबीआई को आड़े हाथों लिया और कहा कल तक सीबीआई पर आम लोगो का विश्वास था जिस तरह डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के मामले कोर्ट गये सीबीआई पर सवाल खड़ा होता है सीबीआई का राजनीतिक फायदे के लिए इसका प्रयोग ज्यादा हो रहा है । वही नेशनल हेराल्ड मामले मे गलत तरीके से हथियाने के मामले मे कांग्रेस अध्यक्ष को दिल्ली हाईकोर्ट ने दो हफ्तों में खाली कर देने नहीं तो होगी कार्रवाई के मामले मे पूछे गये सवाल पर खुद को बचाते नजर आये और कहा प्रसासन का मामला है अगर कुछ मामला होगा तो देखा जायेगा । वहीं दिल्ली विधानसभा मैं 1984 के सिख विरोधी दंगे को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया जिस में केंद्र सरकार से यह मांग की गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिया गया भारत रत्न सम्मान वापस लिया जाए इस सवाल पर कटिहार सांसद तारिक अनवर ने भारतरत्न प्राप्त स्व राजीव गांधी से रत्न वापसी के बयान पर कड़ी निदा की और बताया ये देश के साथ दुर्भाग्यपूर्ण है ।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें