*कटिहार/नीरज झा*:--- जिस काले कोर्ट को पहनकर वकील कानून की रखवाली करते है और गुनाहगार को सजा दिलाते है उसी वकील के घर पर चोर ने दिन के उजाले मे चोरी करने का दुस्साहस कर डाला और लोगो ने रंगे हाथ पकड़ कर धुनाई कर डाली जिसे जो मिला पीटने लगे चोरो के आतंक और पुलिस की नाकामी से लोग इतने परेशान है की कानून खुद अपने हाथ मे लेकर फैसला देने लगे ।
कटिहार के अमलटोला मैं नंदकिशोर ठाकुर पैसे से वकील है इनके बंद घर का ताला तोड़ते उखाड़ते तसवीरों में कैद हुआ ये चोर बंद दरवाजा को चंद मिनटों में उखाड़ डालता है स्थानीय लोगो ने लाडले चोर को पकड़ कर कानून की लड़ाई लड़ने वाले अधिवक्ता के घर से पकड़ कर चोर को बेहरहमी से घूंसे डंडे से पिटाई करने लगे चोर लाडले की चीख़ता चिल्लाता रहा मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने पिटायी कर रहे आक्रोशितों स्थानीय लोगो से चोर को बचा कर अपने कब्जे मैं लिया और नगर थाना ले आयी । कटिहार कोर्ट मे कानून के रखवाले और कानून के जानकर पैसे से वकील नंदकिशोर ठाकुर के छत के ऊपर चढ़कर चोरी की नीयत से उखाड़ डाला था घर का दरवाजा ।
सवाल कानून को तराजू पर हर अपराध की बारीकियों से तफ्तीश की बहस को अंतिम परिणाम तक ले जाने वाले अधिवक्ता से भी अब अपराधियो का ख़ौफ़ नही रहा अब जाँच का विषय है दिन के उजाले मैं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पीछे किन्ही का हाथ तो नही क्यों कि कटिहार शहर चोरों के आतंक से त्रस्त है पिछले दिनों ही राजहाता के साथ साथ कई अन्य जगहो पर लाखो रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था जो अभी तक कटिहार पुलिस खुलासा नही कर पाई अब देखना है चोर की गिरफ्तारी से कितने राज बाहर निकलते है
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें