कटिहार/बरारी/नरेश चौघरी :--कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के रोंनिया गांव में दरिंदों ने नव विवाहिता के साथ अपनी दरिंदगी दिखाई । 4 माह पूर्व (काल्पनिक नाम ) प्रीति की शादी संजीब राम के साथ गाजे वाजे के साथ दुल्हन बन कर अपने ससुराल आगयी थी और (काल्पनिक नाम )संजीब राम मोची का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था शनिवार रात्रि के समय प्रीति अपने घर से शौच के लिये घर से बाहर गयी हुई थी तभी वापस अपने घर लौटने के क्रम में पहले से घात लगाए भागवत पासवान पीछे से पीड़िता प्रीति को मुंह दाब कर अपने नजदीकी खेतो मैं अपने फसल की रखवाली करने वाले झोपड़ी पर ले जाकर रात भर पीड़ित के साथ दरिंदगी करता रहा इधर पीड़िता का पति और सास रातभर ढूंढ़ते रहे सुबह पीड़िता का पति संजीब राम अपनी पत्नी को ठंड से ठिठुरते देखा और कपड़े अस्त ब्यस्त देख पूछ ताछ मे पीड़िता प्रीति कुमारी अपने ऊपर हुये आप बीती सुनाई उसके बाद पति संजीब राम ग्राम के मुखिया और सरपंच को इस सारी घटना की जानकारी दी और अपने नजदीकी बरारी थाना में लिखित मामला दर्ज कराया ।
बरारी थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता के तरफ से लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है अभियुक्त की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी पीड़िता को मेडिकल के लिये भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें