कटिहार/बरारी/ नीरज झा /नरेश चौघरी :-- कटिहार के बरारी के लक्ष्मीपुर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने सभी तैयारी कर रखी थी |सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्टेट की तैनाती की गई थी, जहाँ इजाजत के बगैर परिदा भी पर नही मार सके ।
आम स्थानीय लोग बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को देखने और शांति पूर्ण तरिके से अपनी फ़रयाद लेकर पहुंचे थे |लेकिन मिलने आने वाले भोली भाली गरीब जनता मायूस होकर लौट गई और खुल कर नीतीश कुमार को खरी खोटी सुनाई ।
पुलिस पदाधिकारीयो ने सभा स्थल तक आम लोगो को नही जाने देने पर गुरुद्वारा से बाहर नीतीश कुमार और जिला प्रसासन के खिलाफ हजारों तालिमी मरकज के कर्मी ऒर स्वच्छाग्रही के कर्मी ने जम कर हंगामा किया । स्वच्छाग्रही ने प्रशासन पर आरोप लगाया की समेली प्रखंड की विकलांग स्वच्छाग्रही महिला के साथ पुरुष पुलिस कर्मी ने गाली गलौज व अभद्रता के साथ साथ गले में आई कार्ड तक छीन लिया तथा धक्के मारकर भगा दिया गया जिससे स्वच्छाग्रही कर्मी और उग्र हो गए |
स्थानीय विधायक नीरज यादव ने स्वच्छाग्रही के साथ दलित तालिमी मरकज के साथ हुई इस घटना का विरोध किया और कहा ऐसा करना कही से भी शोभनिय नहीं है ।
वही देर शाम मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव भी गुरुद्वारा पहुंचे जहां स्वच्छाग्रही कर्मी अपने ऊपर सुशासन बाबू की अधिकारियों द्वारा जो अभद्र व्यवहार हुआ उससे अवगत कराया और नारागी प्रकट की |वहीं इस घटना को लेकर लिखित सूचना तथा एक माँग पत्र सांसद पप्पू यादव को भी सोपा |इस पर राज सरकार पर सांसद महोदय भड़क गये और कहा ऐसे राजनेताओं को सार्वजनिक स्थल पर क्यों आते हैं।ऐसे लोगो को आने का कोई अधिकार नहीं है जो गरीब लोग इन को चुनकर राजगद्दी देते हैं उन्हीं से मिलने में ऐसे राजनेताओं को गुरेज क्यों होता है ऐसे राजनेताओं को राजनीति छोड़ देनी चाहिये ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा में महज 10 मिनट रुके और वापस पटना के लिए रवाना हो गए जिससे लोगों में एक आक्रोश व्यक्त किया|
©www.katiharmirror.com
![]() |
LakshmiPur Gurudwara,Katihar |
आम स्थानीय लोग बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को देखने और शांति पूर्ण तरिके से अपनी फ़रयाद लेकर पहुंचे थे |लेकिन मिलने आने वाले भोली भाली गरीब जनता मायूस होकर लौट गई और खुल कर नीतीश कुमार को खरी खोटी सुनाई ।
पुलिस पदाधिकारीयो ने सभा स्थल तक आम लोगो को नही जाने देने पर गुरुद्वारा से बाहर नीतीश कुमार और जिला प्रसासन के खिलाफ हजारों तालिमी मरकज के कर्मी ऒर स्वच्छाग्रही के कर्मी ने जम कर हंगामा किया । स्वच्छाग्रही ने प्रशासन पर आरोप लगाया की समेली प्रखंड की विकलांग स्वच्छाग्रही महिला के साथ पुरुष पुलिस कर्मी ने गाली गलौज व अभद्रता के साथ साथ गले में आई कार्ड तक छीन लिया तथा धक्के मारकर भगा दिया गया जिससे स्वच्छाग्रही कर्मी और उग्र हो गए |
![]() |
नीरज यादव,बरारी विधायक |
वही देर शाम मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव भी गुरुद्वारा पहुंचे जहां स्वच्छाग्रही कर्मी अपने ऊपर सुशासन बाबू की अधिकारियों द्वारा जो अभद्र व्यवहार हुआ उससे अवगत कराया और नारागी प्रकट की |वहीं इस घटना को लेकर लिखित सूचना तथा एक माँग पत्र सांसद पप्पू यादव को भी सोपा |इस पर राज सरकार पर सांसद महोदय भड़क गये और कहा ऐसे राजनेताओं को सार्वजनिक स्थल पर क्यों आते हैं।ऐसे लोगो को आने का कोई अधिकार नहीं है जो गरीब लोग इन को चुनकर राजगद्दी देते हैं उन्हीं से मिलने में ऐसे राजनेताओं को गुरेज क्यों होता है ऐसे राजनेताओं को राजनीति छोड़ देनी चाहिये ।
![]() |
पप्पू यादव लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा में |
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा में महज 10 मिनट रुके और वापस पटना के लिए रवाना हो गए जिससे लोगों में एक आक्रोश व्यक्त किया|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें