कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :--कटिहार के बरारी पंचायत के वार्ड संख्या 6 के महादलित टोला में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से महादलित टोला के लोगो के चेहरे खिले हुये है| क्यों की मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिन अधिकारियों से मिलने के लिये वो घंटो खड़े रहते थे आज वही अधिकारी उनकी समस्या सुनने उनकी परेशानी खुद जानने उनके घर आ रहे है |
इससे दलित वासियों में खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं और नीतीश कुमार का गुणगान करते जा रहे है साथ ही समुदायक स्वास्थ्य केंद्र जो लगभग चार करोड़ की लागत से बनी वहीं जिला पार्षद बिल्डिंग का रिपेयरिंग कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है जो जल्द ही पूरी कर ली जायेगी वार्ड संख्या 6 में महादलित को पशु सेड 10 शौचालय 50 से ज्यादा बरमी सेड पांच कुआं का जिनोधार 78 घर में बिजली यह योजना मनरेगा के तहत मुख्यमंत्री के गुरु पर्व पर बरारी आगमन पर किया जा रहा है ।
©www.katiharmirror.com
इससे दलित वासियों में खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं और नीतीश कुमार का गुणगान करते जा रहे है साथ ही समुदायक स्वास्थ्य केंद्र जो लगभग चार करोड़ की लागत से बनी वहीं जिला पार्षद बिल्डिंग का रिपेयरिंग कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है जो जल्द ही पूरी कर ली जायेगी वार्ड संख्या 6 में महादलित को पशु सेड 10 शौचालय 50 से ज्यादा बरमी सेड पांच कुआं का जिनोधार 78 घर में बिजली यह योजना मनरेगा के तहत मुख्यमंत्री के गुरु पर्व पर बरारी आगमन पर किया जा रहा है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें