कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :--कटिहार के बरारी सेमापुर में तेली पट्टी का सड़क पर बना कल्वर्ट टूट जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है |
सड़क पर बना यह कल्वर्ट सकरेली और बरेटा पंचायत को जोड़ने का मुख्य मार्ग है जिस हो कर कटिहार जिला मुख्यालय जाने का मुख्य सड़क जो काफी दिनों से टूटा पड़ा है |कलर्वट टूट जाने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है |
वही सकरेली मुखिया बालकृष्ण पटेल ने बताया कि इस कल्वर्ट को टूट जाने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है सैकड़ों एकड़ किसानों की जमीन भूमि बेकार हो रही है मक्के का भी लोडिंग पर असर पर रहा है इस सड़क के कल्वर्ट पर किसी प्रशासन पदाधिकारी का नजर नहीं पड़ रहा है जिसको लेकर कई बार सूचना दी गयी है लेकिन किसी का ध्यान नही दिया जा रहा है ।
©www.katiharmirror.com
![]() |
Katihar Semapur |
सड़क पर बना यह कल्वर्ट सकरेली और बरेटा पंचायत को जोड़ने का मुख्य मार्ग है जिस हो कर कटिहार जिला मुख्यालय जाने का मुख्य सड़क जो काफी दिनों से टूटा पड़ा है |कलर्वट टूट जाने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है |
वही सकरेली मुखिया बालकृष्ण पटेल ने बताया कि इस कल्वर्ट को टूट जाने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है सैकड़ों एकड़ किसानों की जमीन भूमि बेकार हो रही है मक्के का भी लोडिंग पर असर पर रहा है इस सड़क के कल्वर्ट पर किसी प्रशासन पदाधिकारी का नजर नहीं पड़ रहा है जिसको लेकर कई बार सूचना दी गयी है लेकिन किसी का ध्यान नही दिया जा रहा है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें