बहुराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब कटिहार सेंटेनियल, अनुपम तथा फेमिना के द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल से एक जागरूकता रैली निकाली गई । इस रैली को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार तथा संस्था के डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन अमित वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर विदा की।
इस अवसर पर नारा दिया गया प्रदेश जाकर प्रदेशीय एड्स ना लाना पिया। इस अवसर पर फेमिना की अध्यक्ष डॉ आभा कुमारी ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की थी। सेंटेनियल के सचिव इमरोज हसन तथा उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद ने बताया कि लायंस क्लब हमेशा एड्स पीड़ितो को मदद करती है तथा आने वाले दिनों में एड्स जांच शिविर भी लगाने जा रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित राज, सतेंद्र गिरी, प्रवीण कुमार, प्रदीप चौधरी, आदि ने की।
![]() |
Aids Awareness Day at Katihar |
इस अवसर पर नारा दिया गया प्रदेश जाकर प्रदेशीय एड्स ना लाना पिया। इस अवसर पर फेमिना की अध्यक्ष डॉ आभा कुमारी ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की थी। सेंटेनियल के सचिव इमरोज हसन तथा उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद ने बताया कि लायंस क्लब हमेशा एड्स पीड़ितो को मदद करती है तथा आने वाले दिनों में एड्स जांच शिविर भी लगाने जा रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित राज, सतेंद्र गिरी, प्रवीण कुमार, प्रदीप चौधरी, आदि ने की।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें