कटिहार/बरारी/नरेश चौघरी:---कटिहार के बरारी प्रखंड के पूर्वी बारी नगर पंचायत के आदर्श नगर गांव में लावारिस सांड ने 70 वर्षीय वृद्ध अनिरुद्ध यादव पर हमला कर घायल कर दिया |जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गयी ।
वृद्ध अनिरुद्ध यादब के पुत्र रामवृक्ष यादव ने बताया कि गांव में ही अनिल यादव जी के यहाँ से श्राद्ध का भोज खाकर रात्रि के 8:00 बजे घर वापस आने के क्रम में एक सांड ने टक्कर मार दिया| जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई |मृतक के परिजनों का रो रो कर बहुत बुरा हाल है और सांड के डर से लोग अपने घरों मैं दुबके रह रहे क्या पता मोत बनी सांड का सामना किसके साथ हो जाय
©www.katiharmirror.com
वृद्ध अनिरुद्ध यादब के पुत्र रामवृक्ष यादव ने बताया कि गांव में ही अनिल यादव जी के यहाँ से श्राद्ध का भोज खाकर रात्रि के 8:00 बजे घर वापस आने के क्रम में एक सांड ने टक्कर मार दिया| जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई |मृतक के परिजनों का रो रो कर बहुत बुरा हाल है और सांड के डर से लोग अपने घरों मैं दुबके रह रहे क्या पता मोत बनी सांड का सामना किसके साथ हो जाय
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें