कटिहार के कुर्सेला थानाक्षेत्र के कुर्सेला चौक पर पेट्रोल पंप के सामने नेशनल हाइवे पर रफ्तार का कहर बरपा है देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक और सामने से तेज रफ्तार कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी कार के परखच्चे उड़ गए हैं।
टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के इंजन का कोई अता पता नहीं है, कार में कई लोग सवार थे जिसमें पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई 4 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है इलाज के दौरान स्थानीय चाय दुकानदार की मौत भी हो चुकी है । कार में सभी सवार पूर्णिया खगड़िया-मधेपुरा और भागलपुर जिले के थे और पूर्णिया से भागलपुर जा रहे थे ट्रक ड्राइवर और खलासी मौके से फरार है, मौके पर पहुंची पुलिस जेसीबी मशीन से कार में फसे सभी कार सवार को बाहर निकाला है और तीनों मृत कार सवार के शव के साथ स्थानीय चाय विक्रेता के शव को अपने कब्जे में लेकर बांकी लोगों की पहचान में जुटी है रफ्तार के कहर में गलती किसकी है पुलिस जाँच कर रही है और पुलिस फिलहाल 3 लोगों के मरने की पुष्टि किया है जबकि 4था घायल था और इलाज के दौरान मौत होने के बाद मृत को भी वापस कुर्सेला थाना लाया गया है अबतक 4 की मौत हो चुकी है|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के इंजन का कोई अता पता नहीं है, कार में कई लोग सवार थे जिसमें पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई 4 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है इलाज के दौरान स्थानीय चाय दुकानदार की मौत भी हो चुकी है । कार में सभी सवार पूर्णिया खगड़िया-मधेपुरा और भागलपुर जिले के थे और पूर्णिया से भागलपुर जा रहे थे ट्रक ड्राइवर और खलासी मौके से फरार है, मौके पर पहुंची पुलिस जेसीबी मशीन से कार में फसे सभी कार सवार को बाहर निकाला है और तीनों मृत कार सवार के शव के साथ स्थानीय चाय विक्रेता के शव को अपने कब्जे में लेकर बांकी लोगों की पहचान में जुटी है रफ्तार के कहर में गलती किसकी है पुलिस जाँच कर रही है और पुलिस फिलहाल 3 लोगों के मरने की पुष्टि किया है जबकि 4था घायल था और इलाज के दौरान मौत होने के बाद मृत को भी वापस कुर्सेला थाना लाया गया है अबतक 4 की मौत हो चुकी है|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें