कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी:--कटिहार के बरारी के लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा में गुरु तेग बहादुर जी का 343 वां गुरु पर्व मनाया जा रही है जिसमें शोभा यात्रा भव्य रूप से निकाली जा रहा है |इस गुरु पर्व को सभी जाति धर्म के लोगो साथ मिलकर इस पर्व को मनाते हैं |वहीं इस पर्व में सभी वर्ग के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है|
कल शुरू होने वाले गुरु पर्व के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई महत्वपूर्ण लोग आने की सूचना है । मुख्यमंत्री के आने को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है गुरुद्वारा के पीछे महज 600 सो मीटर की दूरी पर हेलीपैड बनकर तैयार हो चुका है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने के बाद नये गुरुद्वारा भवन का उद्घाटन करेंगे और लंगर चखने के बाद कीर्तन में शामिल होंगे |उसके बाद सात निश्चय से बनी गली गली रोड जल मीनार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उद्घाटन करेंगे वहीं 343 वा गुरु पर्व मैं पंजाब हरियाणा लुधियाना चंडीगढ़ कोलकाता असम डिब्रूगढ़ सिलीगुड़ी एवं विदेश से काफी संख्या में जत्था लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा पहुंच रहे हैं|
वहीं जिला प्रशासन की तरफ से लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा से नेशनल हाइवे 31 पर पुलिस बल की तैनाती की गई है । मुख्य मंत्री कार्यालय से लिखित आदेश क अनुसार जमुई से चल कर 13 बजकर 35 मिनट मैं बरारी पहुचेंगे और 16 बजकर 05 मिनट मैं यहाँ से पटना के लिये प्रस्थान करेगे । पटना मुख्यमंत्री कार्यालय से लिखित आदेश शाम सात बजे के करीब कटिहार जिला प्रसासन को मिल गयी है जिले के आला अधिकारी सभा स्थल पर केम्प किये हुये है|
©www.katiharmirror.com
कल शुरू होने वाले गुरु पर्व के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई महत्वपूर्ण लोग आने की सूचना है । मुख्यमंत्री के आने को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है गुरुद्वारा के पीछे महज 600 सो मीटर की दूरी पर हेलीपैड बनकर तैयार हो चुका है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने के बाद नये गुरुद्वारा भवन का उद्घाटन करेंगे और लंगर चखने के बाद कीर्तन में शामिल होंगे |उसके बाद सात निश्चय से बनी गली गली रोड जल मीनार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उद्घाटन करेंगे वहीं 343 वा गुरु पर्व मैं पंजाब हरियाणा लुधियाना चंडीगढ़ कोलकाता असम डिब्रूगढ़ सिलीगुड़ी एवं विदेश से काफी संख्या में जत्था लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा पहुंच रहे हैं|
वहीं जिला प्रशासन की तरफ से लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा से नेशनल हाइवे 31 पर पुलिस बल की तैनाती की गई है । मुख्य मंत्री कार्यालय से लिखित आदेश क अनुसार जमुई से चल कर 13 बजकर 35 मिनट मैं बरारी पहुचेंगे और 16 बजकर 05 मिनट मैं यहाँ से पटना के लिये प्रस्थान करेगे । पटना मुख्यमंत्री कार्यालय से लिखित आदेश शाम सात बजे के करीब कटिहार जिला प्रसासन को मिल गयी है जिले के आला अधिकारी सभा स्थल पर केम्प किये हुये है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें