कटिहार/नीरज झा :--अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिये कटिहार से 15 सदस्यों का अधिवक्ता गण कटिहार से आम्रपाली एक्सप्रेस से लखनऊ के लिये प्रस्थान किया है ।
बिहार प्रदेश अधिवक्ता परिषद के वरीय उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का सम्मेलन दिनांक 24 दिसंबर 2018 से लेकर 26 दिसंबर 2018 तक विश्वविद्यालय लखनऊ के कैंपस में आयोजित किया गया है इस कांफ्रेंस में भारत के प्रत्येक राज्य के करीब 5184 अधिवक्ता गण तथा विदेशों से कई अधिवक्ता यहाँ उपस्थित होंगे इसका उद्घाटन माननीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश करेंगे तथा मुख्य अतिथि के रूप में भारत के विधि मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद होंगे साथ ही विभिन्न राज्य के माननीय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एव अन्य गण्यमान्य लोगो के साथ साथ उत्तर प्रदेश के वरीय अधिकारी सम्मेलन में भाग लेंगे ।
भारतीय अधिवक्ता परिषद का सम्मेलन प्रत्येक 3 वर्षों पर किया जाता है जिसमें आगामी 3 वर्षों के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया जाना है । इस आयोजन में शामिल होने के लिए श्री अरबिन्द कुमार सिंह ,चंद्र शेखर पाठक, सुश्री माला सिन्हा, सुमन कुमार झा, उपेंद्र नारायण मंडल, अभय नंदन प्रसाद श्रीवास्तव, राकेश रंजन विमलेश्वरी कुमारी सिंह, संतोष कुमार सिंह , निर्मल कुमार झा
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें