कटिहार के कदबा थाना क्षेत्र के पूर्णिया सोनैली मुख्य पथ पर शिवगंज के समीप दर्जन भर नकाबपोश अज्ञात लोग मवेशी से लदा 10 वाहन पकड़ कर थाना में पहुंचा कर भाग गए।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के लगभग 3:00 बजे लगभग शिवगंज के समीप दर्जनभर लोगों ने मवेशी से लदे ट्रक को रोक लिया और उन्हें थाना पहुंचाने के लिए जोर जबरन करने लगे ।सभी वाहन चालक वाहन लेकर थाना पहुंचे। जिसमें सभी वाहनों को मिलाकर कुल 28 लोग थे ।
थानाध्यक्ष समकालीन अभियान में व्यस्त थे थानाध्यक्ष के थाना पहुंचते ही वाहन थाना में पहुंचाने वाले सभी लोग भाग चुके थे। थानाध्यक्ष ने तुरंत सभी मवेशीयों को सोनैली के पूर्णिमा देवी गौशाला में जमा करवा दिया||
सभी चालक,खलासी, मजदूर दिन भर अपने छूटने का इंतज़ार करते रहे । थानाध्यक्ष ने बताया कि 10 वाहन जप्त किए गए हैं 176 पशुओं को पूर्णिमा देवी गौशाला भेजा गया था जिसमे एक पशु की निधन हो चुकी है। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कुल 28 लोगों को नामजद किया गया है। सभी नकाबपोशों की छानबीन की जा रही है।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के लगभग 3:00 बजे लगभग शिवगंज के समीप दर्जनभर लोगों ने मवेशी से लदे ट्रक को रोक लिया और उन्हें थाना पहुंचाने के लिए जोर जबरन करने लगे ।सभी वाहन चालक वाहन लेकर थाना पहुंचे। जिसमें सभी वाहनों को मिलाकर कुल 28 लोग थे ।
थानाध्यक्ष समकालीन अभियान में व्यस्त थे थानाध्यक्ष के थाना पहुंचते ही वाहन थाना में पहुंचाने वाले सभी लोग भाग चुके थे। थानाध्यक्ष ने तुरंत सभी मवेशीयों को सोनैली के पूर्णिमा देवी गौशाला में जमा करवा दिया||
सभी चालक,खलासी, मजदूर दिन भर अपने छूटने का इंतज़ार करते रहे । थानाध्यक्ष ने बताया कि 10 वाहन जप्त किए गए हैं 176 पशुओं को पूर्णिमा देवी गौशाला भेजा गया था जिसमे एक पशु की निधन हो चुकी है। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कुल 28 लोगों को नामजद किया गया है। सभी नकाबपोशों की छानबीन की जा रही है।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें