कटिहार: नीरज झा :यह है कटिहार सदर अस्पताल यहाँ मौत और जिन्दगी चंद कदम की दूरी पर खड़ी रहती है |यहाँ लोग रोते आते है और हँसते हुये यहाँ से जाते है लेकिन कटिहार सदर अस्पताल के साथ साथ जिले के सभी स्वस्थ केंद्र सुचारू रूप से ठीक ठाक चलते रहे इसको देखने वाले सदर अस्पताल के आला अधिकारी अपने काम के प्रति कितना लापरवाह है हम आपको बताते है
| एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रामाधार सिंह से मुलाकात मुश्किल है | कटिहार सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के भी चार्ज मैं अभी है |सिविल सर्जन मुर्तजा अली कई दिनों की लंबी छुट्टी पर है और शहर से बाहर है । दिन के 11बजे तक ACMO साहब ऑफिस आते नही है दिन के 01 बजे के वाद इनसे मुलाकात नही हो सकता है |
ऐसे अधिकारियों पर ही विभाग नजर रखने के लिये CCTV कैमरा लगा रखा है| लेकिन फिर भी इसका असर नही दिखाई दे रहा है | ।
इस मामले को लेकर जब हमने दूरभाष पर ACMO साहब से बात की तो बड़ी बेरुखी से कहा कि बिमार आदमी हु ,तबियत खराब रहती है |हमारा कोई काम ही नही है सदर अस्पताल मे तो बैठ कर क्यों समय बर्वाद करे| जिनको काम रहता है वो घर पर फ़ाइल लेकर आ जाता है । अब ऐसे अधिकारियों पर कटिहार सदर अस्पताल और सूबे के स्वस्थ का जिम्मा है |ऐसे सदर अस्पताल को ISO मार्क मिला हुवा है जहाँ जटिल और महत्वपूर्ण मामले पूरे जिले से आते रहते है |
| एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रामाधार सिंह से मुलाकात मुश्किल है | कटिहार सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के भी चार्ज मैं अभी है |सिविल सर्जन मुर्तजा अली कई दिनों की लंबी छुट्टी पर है और शहर से बाहर है । दिन के 11बजे तक ACMO साहब ऑफिस आते नही है दिन के 01 बजे के वाद इनसे मुलाकात नही हो सकता है |
ऐसे अधिकारियों पर ही विभाग नजर रखने के लिये CCTV कैमरा लगा रखा है| लेकिन फिर भी इसका असर नही दिखाई दे रहा है | ।
इस मामले को लेकर जब हमने दूरभाष पर ACMO साहब से बात की तो बड़ी बेरुखी से कहा कि बिमार आदमी हु ,तबियत खराब रहती है |हमारा कोई काम ही नही है सदर अस्पताल मे तो बैठ कर क्यों समय बर्वाद करे| जिनको काम रहता है वो घर पर फ़ाइल लेकर आ जाता है । अब ऐसे अधिकारियों पर कटिहार सदर अस्पताल और सूबे के स्वस्थ का जिम्मा है |ऐसे सदर अस्पताल को ISO मार्क मिला हुवा है जहाँ जटिल और महत्वपूर्ण मामले पूरे जिले से आते रहते है |
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें