कहावत है न कि गुदड़ी में लाल छुपा होता है, यह कहावत चरितार्थ हुआ है कटिहार में । कटिहार की बेटी अपने ननिहाल पाठकोर्ट मैं रहकर मात्र 21 साल उम्र मैं बीबीए की छात्रा सिरजन कौर ने पूरे दुनिया में अपना परचम लहराया है साथ ही विश्व मैं कटिहार का नाम रोशन किया ।
सिमरन कौर कटिहार जिले के बरारी प्रखंड के छोटे से गाँव ऊँचला की रहने वाली है | किसान सरदार गुरजीत सिंह की बेटी है ।
21 अक्टूबर को सिंगापुर में आयोजित कॉन्टेस्ट मिस एंड मिसेज इंटर नेशन 2018-19 प्रतियोगिता में मिस इंटरनेशनल मोस्ट पोपुलर का खिताब जीता है, प्रतियोगिता में दुनिया के 16 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमे इंटरनेशनल मिस पोपुलर का खिताब सिमरन कौर ने हासिल किया|
, कटिहार की बेटी की चर्चा पूरे दुनिया में हो रही है, सृजन आज कटिहार अपने घर पहुंची है कटिहार वासियों ने मिस इंटरनेशनल मोस्ट पोपुलर सिमरन का भव्य स्वागत गाजे-बाजे के साथ किया है
सिमरन अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी माँ मनवीन कौर को देती है और कहती है कि अगर आपको आगे बढ़ना है तो खुद के लिए करो घर के सपोर्ट के अलावे और कोई नही करेगा समाज क्या बोलता है उसे बोलने दीजिये किसी की न सुनो खुद जो करना है करते जाओ कभी रुकिए मत बेटियां कोई सामान नहीं है घर की बेटियों को मौका ज्यादा मिलने के कारण बेटियां जब कुछ कर जाती है तो दुनिया उसे जानने लगती है बेटीयों को पढ़ाओ वो खुद नाम रोशन करेगी लड़को से ज्यादा प्यार मेरे माँ-बाप ने मुझे दिया है ।
छोटे से गाँव ऊँचला में किसानी का काम करने वाले सृजन के पिता किसान सरदार गुरजीत सिंह का भी कहना है कि बेटियां सबकुछ होती है..बेटी को पढ़ाइये तभी देश तरक्की करेगा
वही सिमरन की माँ ने कहा कि सृजन समस्त कटिहार वालों की बेटी है कटिहार जिले के लोगो की दुआ है कि मेरी बेटी इस मुकाम पर पहुँची है आज मैं सभी का शुक्र गुजर हु ।
कटिहार वासी ने भी सिमरन के द्वारा पूरे दुनिया मे कटिहार का नाम रौशन करने को लेकर काफी उत्साहित हैं ट्रेन से उतरी उन का स्वागत पूरे गाजे बाजे के साथ गाड़ियों में पूरे शहर में घुमाया..|
कटिहार के जनप्रतिनिधि ने कहा कि सिमरन ने कटिहार के नाम को गौरवान्वित किया है और प्रधानमंत्री का सपना बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को हकीकत में कर दिखाया है, सृजन के साथ साथ सृजन के माता पिता भी धन्यवाद के पात्र हैं जिसने सिमरन जैसे बेटी को इस लायक बनाया|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
![]() |
Simran Kaur at her hometown Katihar ( Miss International Most Popular) |
सिमरन कौर कटिहार जिले के बरारी प्रखंड के छोटे से गाँव ऊँचला की रहने वाली है | किसान सरदार गुरजीत सिंह की बेटी है ।
21 अक्टूबर को सिंगापुर में आयोजित कॉन्टेस्ट मिस एंड मिसेज इंटर नेशन 2018-19 प्रतियोगिता में मिस इंटरनेशनल मोस्ट पोपुलर का खिताब जीता है, प्रतियोगिता में दुनिया के 16 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमे इंटरनेशनल मिस पोपुलर का खिताब सिमरन कौर ने हासिल किया|
, कटिहार की बेटी की चर्चा पूरे दुनिया में हो रही है, सृजन आज कटिहार अपने घर पहुंची है कटिहार वासियों ने मिस इंटरनेशनल मोस्ट पोपुलर सिमरन का भव्य स्वागत गाजे-बाजे के साथ किया है
सिमरन अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी माँ मनवीन कौर को देती है और कहती है कि अगर आपको आगे बढ़ना है तो खुद के लिए करो घर के सपोर्ट के अलावे और कोई नही करेगा समाज क्या बोलता है उसे बोलने दीजिये किसी की न सुनो खुद जो करना है करते जाओ कभी रुकिए मत बेटियां कोई सामान नहीं है घर की बेटियों को मौका ज्यादा मिलने के कारण बेटियां जब कुछ कर जाती है तो दुनिया उसे जानने लगती है बेटीयों को पढ़ाओ वो खुद नाम रोशन करेगी लड़को से ज्यादा प्यार मेरे माँ-बाप ने मुझे दिया है ।
छोटे से गाँव ऊँचला में किसानी का काम करने वाले सृजन के पिता किसान सरदार गुरजीत सिंह का भी कहना है कि बेटियां सबकुछ होती है..बेटी को पढ़ाइये तभी देश तरक्की करेगा
वही सिमरन की माँ ने कहा कि सृजन समस्त कटिहार वालों की बेटी है कटिहार जिले के लोगो की दुआ है कि मेरी बेटी इस मुकाम पर पहुँची है आज मैं सभी का शुक्र गुजर हु ।
कटिहार वासी ने भी सिमरन के द्वारा पूरे दुनिया मे कटिहार का नाम रौशन करने को लेकर काफी उत्साहित हैं ट्रेन से उतरी उन का स्वागत पूरे गाजे बाजे के साथ गाड़ियों में पूरे शहर में घुमाया..|
कटिहार के जनप्रतिनिधि ने कहा कि सिमरन ने कटिहार के नाम को गौरवान्वित किया है और प्रधानमंत्री का सपना बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को हकीकत में कर दिखाया है, सृजन के साथ साथ सृजन के माता पिता भी धन्यवाद के पात्र हैं जिसने सिमरन जैसे बेटी को इस लायक बनाया|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें