कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी:--कटिहार के बरारी के रेफरल अस्पताल के समीप छठ घाट पर जा रहे छठ का दौरा लेकर 40 वर्ष वरूण कुमार को अनियंत्रित स्कॉर्पियो से टक्कर मारने से मौत हो गयी ।दुर्घटना के वाद गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भागने के दौरान पंकज साह भी दुर्घटना का शिकार हो गया । स्थानीय लोगो ने दुर्घटना के शिकार दोनो युवक को रेफरल अस्पताल बरारी पहुचाया जहॉ डॉक्टर ने बरुण कुमार को मृत घोषित कर दिया और पंकज कुमार की स्थिती नाजुक बनी हुई है ।
बरारी थाना ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ घटना स्थल पर पहुच कर स्कॉर्पियो को कब्जे में लिया है ।घटना कि छान बीन की जा रही है वही मृतक वरुण के शव को पेास्टमाटम के लिए कटिहार भेजने कि तैयारी कि जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें