कटिहार :कुमार नीरज/कटिहार के फलका थाना क्षेत्र में महज 24 घंटे के भीतर बेखौफ अपराधियों ने पुलिस की
कार्य प्रणाली पर बड़ा सवाल उठा दिया है । भारत फाइनेंस कंपनी के कोढ़ा शाखा के प्रबंधक राम उदय पंडित से हुई लूट मामल मैं तारकेश्वर कुमार यूनिट मैनेजर ने बताया की लीलाघाट बिंद टोली समूह से वसूल कर लौटने के दौरान बबूरबन्ना गांव के समीप पहले से घात लगाये तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपया लूट कर घटना को अंजाम दिया है ।
बेख़ौफ़ अपराधी लूट की घटना अंजाम देकर फरार हो गयी । फलका पुलिस भारत फाइनेंस कंपनी के कोड़ा शाखा के प्रबंधक को अपने साथ बैठाकर फलका पुलिस जगह-जगह कर छापामारी तो कर रही है लेकिन अभी तक कामयाबी नही मिली है जिसको लेकर व्यवसायियों में डर का माहौल बना हुआ है और जिला पुलिस प्रशासन पर रोष व्याप्त है|
©www.katiharmirror.com
कार्य प्रणाली पर बड़ा सवाल उठा दिया है । भारत फाइनेंस कंपनी के कोढ़ा शाखा के प्रबंधक राम उदय पंडित से हुई लूट मामल मैं तारकेश्वर कुमार यूनिट मैनेजर ने बताया की लीलाघाट बिंद टोली समूह से वसूल कर लौटने के दौरान बबूरबन्ना गांव के समीप पहले से घात लगाये तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपया लूट कर घटना को अंजाम दिया है ।
बेख़ौफ़ अपराधी लूट की घटना अंजाम देकर फरार हो गयी । फलका पुलिस भारत फाइनेंस कंपनी के कोड़ा शाखा के प्रबंधक को अपने साथ बैठाकर फलका पुलिस जगह-जगह कर छापामारी तो कर रही है लेकिन अभी तक कामयाबी नही मिली है जिसको लेकर व्यवसायियों में डर का माहौल बना हुआ है और जिला पुलिस प्रशासन पर रोष व्याप्त है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें