कटिहार/कुमार नीरज: रॉफेल मुद्दे पर एनसीपी छोड़ कर काँग्रेस का दामन पकड़ने वाले तारिक अनवर अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे सर्किट हाउस से कटिहार कांग्रेस पार्टी कार्यालय राजेंद्र आश्रम जुलूस की शक्ल में पहुंचे । एनसीपी छोड़ कर काँग्रेस के हाथ थामने वाले तारिक अनवर ने इस मौके पर केंद्र की सरकार को आड़े हाथों लिया और अपनी भड़ास निकाली और आगे कहा काँग्रेस मैं फिर से आने पर बिहार के साथ साथ पूरे हिन्दुस्तान को लाभ मिले यही कोशिश रहेगी हमारी ।
ऐसे तारीख अनवर के आने के बाद कांग्रेसमें सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है इस मौके पर काँग्रेस के पुराने नेता जहाँ गायब दिखे तो कुछ ने वाद मैं मंच साझा किया लेकिन 19 के लोग सभा चुनाव जितने के लिये तारिक को सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा तभी 2019 की बैतरणी पर कर पायेंगे तारिक अनवर|
©www.katiharmirror.com
ऐसे तारीख अनवर के आने के बाद कांग्रेसमें सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है इस मौके पर काँग्रेस के पुराने नेता जहाँ गायब दिखे तो कुछ ने वाद मैं मंच साझा किया लेकिन 19 के लोग सभा चुनाव जितने के लिये तारिक को सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा तभी 2019 की बैतरणी पर कर पायेंगे तारिक अनवर|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें