कटिहार मैं चोरों के आतंक से आम लोग परेशान हैं| जहाँ शहर मे चोरों ने आम लोगो का जीना मोहाल कर दिया है एक तरफ घरों मैं चोर घुस कर जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर कंगाल कर देते है तो दूसरी तरफ घर के बाहर लगी बाइक पर भी चोर अपना हाथ साफ कर रहे है ।
नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला मैं डॉक्टर एस एन चौधरी के आवस के बाहर शाम सात बजे के करीब शाशक दाश गुप्ता की WB60C 0969 की हीरो होंडा बाइक को चोर उस वक्त उठा ले गये जब इनके छोटे भाई रोहित कुमार अपने घर किसी कार्य को लेकर आये थे ।
वही गामी टोला मैं दूसरी बाइक की चोरी शाम आठ बजे के करीब BR39L8276 नंबर की हीरो होंडा बाइक जो सवल कुमार सिंह की थी अपने परिचित से मिलने पहुँचे थे उनके बाइक पर भी चोरो ने हाथ साफ कर दिया और चंपत हो गये ।लगातार दो बाइक की चोरी की घटना से लोग डरे सहमे हुये है पुलिस की विफलता को आपस से आम लोगो मे रोष पनप रहा है
©www.katiharmirror.com
नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला मैं डॉक्टर एस एन चौधरी के आवस के बाहर शाम सात बजे के करीब शाशक दाश गुप्ता की WB60C 0969 की हीरो होंडा बाइक को चोर उस वक्त उठा ले गये जब इनके छोटे भाई रोहित कुमार अपने घर किसी कार्य को लेकर आये थे ।
वही गामी टोला मैं दूसरी बाइक की चोरी शाम आठ बजे के करीब BR39L8276 नंबर की हीरो होंडा बाइक जो सवल कुमार सिंह की थी अपने परिचित से मिलने पहुँचे थे उनके बाइक पर भी चोरो ने हाथ साफ कर दिया और चंपत हो गये ।लगातार दो बाइक की चोरी की घटना से लोग डरे सहमे हुये है पुलिस की विफलता को आपस से आम लोगो मे रोष पनप रहा है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें