र्काटहार /बरारी/ नरेश चौघरी:-- कटिहार के बरारी के थाना अंतर्गत बाड़ीनगर पंचायत के आश्रम टोला स्टेट बैंक के समीप स्वर्गीय सरदार तारकेश्वर सिंह के घर में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है ।
बताया जाता है सोने के कई आभूषण जिसकी कीमत लाखो मैं आँकी जा रही है चोर चोरी कर चंपत हो गये है । स्वर्गीय तारकेश्वर सिंह के बड़े लड़के तरनजीत सिंह ने बताया कि हम सभी लोग किसी आवश्यक काम से 26 अक्टूबर को पटना गए हुए थे वहीं आज जब आये तो देखे की घर का दरवाजा खुला हुआ था घर के अंदर सभी सामान बिखरा हुआ पड़ा था गोदरेज का लॉकर तोड़ कर खोला हुआ था ट्रंक को तोड़कर उसमे रखे महत्वपूर्ण और अच्छे कपड़े चोर ने हाथ साफ कर दिया था ।
इस मामले को लेकर बरारी थाना को सूचना दिया गया मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल किया और लिखित आवेदन लेकर कानूनी कार्यवाही कर चोर को जल्द से जल्द जकड़ने का भरोसा दिया गया
©www.katiharmirror.com
बताया जाता है सोने के कई आभूषण जिसकी कीमत लाखो मैं आँकी जा रही है चोर चोरी कर चंपत हो गये है । स्वर्गीय तारकेश्वर सिंह के बड़े लड़के तरनजीत सिंह ने बताया कि हम सभी लोग किसी आवश्यक काम से 26 अक्टूबर को पटना गए हुए थे वहीं आज जब आये तो देखे की घर का दरवाजा खुला हुआ था घर के अंदर सभी सामान बिखरा हुआ पड़ा था गोदरेज का लॉकर तोड़ कर खोला हुआ था ट्रंक को तोड़कर उसमे रखे महत्वपूर्ण और अच्छे कपड़े चोर ने हाथ साफ कर दिया था ।
इस मामले को लेकर बरारी थाना को सूचना दिया गया मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल किया और लिखित आवेदन लेकर कानूनी कार्यवाही कर चोर को जल्द से जल्द जकड़ने का भरोसा दिया गया
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें