कटिहार/कुमार नीरज:कटिहार का अमदावाद छेत्र तीन राज्यो बिहार , बंगाल ,और झारखण्ड की सीमा से सटा होने के कारण अपराधियो के स्वर्ण अस्थली के रुप मे जानी जाती है |यहाँ बराबर अपराधियों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर आम लोग काफी दशहत में रहते है ।
कल अमदाबाद प्रखंड सीमा से सटे बंगाल के जंजाली टोला में वर्चस्व की लड़ाई में दो अपराधि गुटों में दर्जनों राउंड गोली चलने की सूचना है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिन करीब दो बजे वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो अपराधिक दलों भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों तरफ से कई चक्र गोलियां चलाई गई इस बाबत अमदाबाद थाना अध्यक्ष संजय दास ने घटना को अमदाबाद थाना छेत्र से बाहर जंजालीटोला का बताया आगे बताया कि ये इलाका बंगाल में पड़ता है इस लिए नजर रखे हुये है ।
©www.katiharmirror.com
कल अमदाबाद प्रखंड सीमा से सटे बंगाल के जंजाली टोला में वर्चस्व की लड़ाई में दो अपराधि गुटों में दर्जनों राउंड गोली चलने की सूचना है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिन करीब दो बजे वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो अपराधिक दलों भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों तरफ से कई चक्र गोलियां चलाई गई इस बाबत अमदाबाद थाना अध्यक्ष संजय दास ने घटना को अमदाबाद थाना छेत्र से बाहर जंजालीटोला का बताया आगे बताया कि ये इलाका बंगाल में पड़ता है इस लिए नजर रखे हुये है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें